Contents
जाने किस महाराजा के हैं ‘वेपन’
Latest News: पर्यटन और धार्मिक नगरी खजुराहो का इतिहास और किस्से हैरान करते हैं. इसी बीच खजुराहो में तालाब की खुदाई के दौरान निकल हथियारों ने सबको हैरान कर दिया.राजा और महाराज के जमाने के इन हथियारों को देखने लिए आसपास के लोग पहुंच रहे है.और इसे राजा-महाराजाओं के जमाने की तोप बता रहे हैं. इन हथियारों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
Latest News: पर्यटन और धार्मिक नगरी खजुराहो का इतिहास और किस्से हैरान करते हैं. इसी बीच खजुराहो में तालाब की खुदाई के दौरान निकल हथियारों ने सबको हैरान कर दिया.राजा और महाराज के जमाने के इन हथियारों को देखने लिए आसपास के लोग पहुंच रहे है.और इसे राजा-महाराजाओं के जमाने की तोप बता रहे हैं. इन हथियारों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
Latest News: खुदाई में मिली तोप
मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में रतन सागर तालाब में खुदाई के दौरान निकली एक लोहे की तोप चर्चा का विषय बन गई है. ग्रामीण उसे राजा महाराजा के समय की तोप बता रहे हैं. इसका वजन लगभग 35 किलो के आसपास बताया जा रहा है. साथ ही यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि खुदाई के दौरान अन्य वस्तुएं भी तालाब में से निकल सकतीं हैं.
Read More- T-20 World Cup Semi-Final 2- 140 करोड़ लोगों का सपना, वर्ल्डकप बनाना है अपना
रतन सागर में चल रही खुदाई
पर्यटन नगरी खजुराहो के समीप स्थित खर्रोही गांव के रतन सागर तालाब में कुछ दिनों से जेसीबी के माध्यम से ग्रामीण गहरीकरण का कार्य कर रहे हैं. उसी खुदाई के दौरान तालाब से राजा महाराजाओं के जमाने की एक लोहे की वस्तु निकली है. जिसे ग्रामीण तोप बता रहे है. तालाब की खुदाई के दौरान तोप मिलने की खबर आग की तरह से ग्रामीण इलाके में फैल गई. बड़ी संख्या में लोग उक्त लोहे की वस्तु का दीदार करने पहुंच रहे हैं.
Read More- ISRO Reusable Launch Vehicle: इसरो के रीयूजेबल यान की तीसरी सफल लैंडिंग
Latest News: सैकड़ों साल पुराना है तालाब
लोगों का मानना है.कि ”यह तालाब करीब 200 साल पुराना है. यह सामूहिक खुदाई चल रही है. हर साल जब तालाब का पानी सूख जाता है तो ग्रामीण उसकी मिट्टी निकालकर अपने-अपने खेतों में डालते हैं. खुदाई के दौरान ही यह लोहे की वस्तु निकली है, मैं नहीं जानता कि यह तोप है या कुछ और. मैंने पुलिस को सूचना दे दी है.”