
बेसहारा मवेशियों को गौशाला नहीं भेजा गया तो होगा आंदोलन - अवधेश कोल
रिपोर्टर अशोक कुमार तिवारी
news: मझौली। सीधी जिला की नगर परिषद मझौली के अंतर्गत आवारा मवेशियों की भरमार है आवारा मवेशी इतने हैं कि सड़क पर बड़े वाहनों को रुकना पड़ता है और गाड़ी रोक करके हटाना पड़ता है मझौली नगर परिषद में ब्लॉक मुख्यालय के पास वार्ड 11 एवं बस स्टैंड के पास आवारा में मवेशियों का जमावड़ा लगा रहता है इसको लेकर के सरकार तमाम बड़ी दबी करती है कि हमने गौशालाएं बनवाए हैं और आवारा में मवेशियों को गौशालाओं में जा रहे हैं लेकिन हकीकत यह है की गौशाला के नाम पर काफी भ्रष्टाचार किया जाता है और गौशालाएं खाली पड़ी है कागजों में चल रही आदिवासी नेता एवं पार्षद अवधेश कोल ने कलेक्टर से मांग की है कि शीघ्र ही आवारा मवेशियों की व्यवस्था की जाए उनको गौशालाओं में भेजा जाए यदि 15 दिन के अंदर गौशाला में नहीं भेजा गया तो मैं अपने समर्थकों के साथ सभी किसानों को लेकर धरने पर बैठूंगा जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।