Latest Crime News: मध्यप्रदेश के उज्जैन में पति-पत्नी का झगड़ा सड़क पर आ गया। दोनों परिवार के लोग भी आमने-सामने आ गए और बीच रोड पर लाठियां-पत्थर चल गए। महिलाओं तक को घर से बाहर खींचकर पीटा गया।
Read More- Road Accident News: पलभर में मातम में बदली बच्चे के जन्म की खुशी
CCTV में कैद हुई घटना
Latest Crime News: मामला पंवासा इलाके का है। मंगलवार को हुई मारपीट का वीडियो सामने आया है। दंपती ने 5 साल पहले लव मैरिज की थी। दो महीने पहले दोनों अलग-अलग होकर पंवासा इलाके में ही रह रहे हैं। पांड्या खेड़ी में रहने वाले संदीप और खुशी की 5 साल पहले लव मैरिज हुई थी। उनके डेढ़ और तीन साल के दो बेटे हैं। बाद में संदीप और खुशी दोनों अलग हो गए। एक बच्चा संदीप के साथ और दूसरा खुशी के साथ रहता है।
Read More- IMD Alert : UP-बिहार और झारखंड में बारिश-बिजली गिरने से 56 लोगों की मौत
Latest Crime News: बेटे से मिलने पहुंची थी पत्नी
सोमवार को खुशी अपने बेटे से मिलने के लिए गई थी, तब भी झगड़ा हुआ था। इसकी एफआईआर दोनों पक्षों ने थाने में कराई। इसी मामले में मंगलवार सुबह पांड्याखेड़ी में संदीप और उसके परिवार के लोग खुशी के घर पहुंच गए। मारपीट की और सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए।