बाबर आजम ने वनडे और टी20 कैप्टेंसी छोड़ दी है. बाबर आजम पाकिस्तान के वनडे और टी20 टीम के कप्तान थे लेकिन उन्होंने अब इस पद से इस्तीफा दे दिया है. बाबर आजम ने सोशल मीडिया पर अपने कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया. लेकिन यहां सवाल ये है कि आखिर बाबर आजम ने कप्तानी छोड़ी क्यों? पीसीबी ने तो बाबर आजम को कप्तानी छोड़ने के लिए कहा ही नहीं. रिपोर्ट्स हैं कि बाबर आजम को चैंपियंस ट्रॉफी तक कप्तान बनाए रखने की बात हो चुकी थी लेकिन इसके बावजूद इस खिलाड़ी ने कैप्टेंसी छोड़ दी. वैसे पाकिस्तानी मीडिया का दावा है कि बाबर आजम के कप्तानी छोड़ने की एक बड़ी वजह विराट कोहली हैं.
विराट का नाम लेकर बाबर को कप्तानी छोड़ने के लिए मनाया
पत्रकार आरफा फिरोज जेक का दावा है कि बाबर आजम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में करारी हार के बाद से काफी दबाव में थे और यही उनके कप्तानी छोड़ने का सबसे बड़ा कारण रहा. हालांकि इस पत्रकार ने ये भी दावा किया कि बाबर आजम को उनके करीबी दोस्तों ने विराट कोहली का उदाहरण देकर कप्तानी छोड़ने के लिए मनाया. जिस तरह विराट कोहली ने 2021 में टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ दी थी ठीक उसी तरह अब बाबर आजम ने भी ये फैसला लिया है और अब वो अपने खेल पर ध्यान लगाना चाहते हैं.
दोबारा कप्तान नहीं बनना चाहते थे बाबर
पत्रकार का ये भी दावा है कि बाबर आजम दोबारा पाकिस्तान के कप्तान नहीं बनना चाहते थे लेकिन उनके परिवार ने उन्हें ये रोल दोबारा निभाने के लिए मजबूर किया. लेकिन बाबर आजम का ये फैसला बिल्कुल गलत साबित हुआ. बाबर आजम ने कप्तानी छोड़ने का मन बना लिया था और इसीलिए वो पाकिस्तान में हाल ही में आयोजित हुए चैंपियंस वनडे कप में कप्तान नहीं बने.
