Latest Cricket News in Hindi: वैसे तो पाकिस्तानी फैंस और मीडिया हमेशा PSL को आईपीएल से बड़ी लीग मानते हैं। लेकिन वो ही PSL को लेकर पाकिस्तानी फैंस और मीडिया को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के प्लेऑफ मुकाबले कराने के लिए पाकिस्तान ने इंग्लैंड से गुजारिश की थी। लेकिन इंग्लैंड ने पाकिस्तान की इस गुजारिश को नकार दिया।
Contents
PSL-IPL की तकरार
पडोसी देश पाकिस्तान चाहता था कि इंग्लैंड में पीएसएल के प्लेऑफ मुकाबले होस्ट किए जाएं। बतादें की इस बार के पीएसएल की तकरार आईपीएल से होने वाली है। पीएसल अक्सर फरवरी के आसपास ही होता है। लेकिन इस बार इस दौरान पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी होस्ट करने वाला है। जिसके चलते पीएसएल अप्रैल और मई के बीच होने वाला है।
Read More- MP Latest News: मध्य प्रदेश में दुकान के सामने दुकानदार का नाम लिखने की मांग
Latest Cricket News in Hindi: इंग्लैंड ने पाक को ठुकराया
क्रिकेट पाकिस्तान की सामने आ रही एक रिपोर्ट में ये बताया गया था कि पीएसएल फ्रेंचाइजी लागत को लेकर चिंता में थी। इसके बाद तमाम फ्रेंचाइज़ी को आश्वासन दिया गया था कि हालातों की पड़ताल करने के लिए अधिकारी को इंग्लैंड भेजा जाएगा। लेकिन इंग्लैंड ने मैदान उपलब्ध न होने का हवाला देते हुए मना कर दिया।
Read More- MP BJP News: 15 अगस्त के लिए बाजेपी का मेगा प्लान, MP में डेढ़ करोड़ घरों पर तिरंगा फहराएगी BJP
पाक की यूएई से लगाई गुहार
इंग्लैंड से ठोकर खाने के बाद अब आ रही रिपोर्ट ने अनुसार पाकिस्तान अब यूएई से टूर्नामेंट के क्वालीफाई मुकाबले होस्ट कराने को लेकर उम्मीद लगा बैठा है। यूएई हमेशा से ही पाकिस्तान के लिए मल्टी टीम टूर्नामेंट होस्ट कराने के लिए पहली उत्सुक रहा है। इसके अलावा\पाकिस्तान ने तमाम अंतर्राष्ट्रीय सीरीज़ भी यूएई में खेली हैं.
Latest Cricket News in Hindi: PSL-IPL की भिड़ंत
साल 2025 में पाकिस्तान सुपर लीग आईपीएल से टकराएगी। इस टकराव को देखते हुए पीएसएस फ्रेंचाइजी को इस बात की चिंता सताने लगी है कि खिलाड़ी आईपीएल को ज़्यादा महत्व देंगे और वो पीएसएल नहीं खेलेंगे। 2025 का पीएसएल 10 अप्रैल से 25 मई के बीच खेला जाना है।