cricket news: इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर माइकल वॉन के बेटे आर्ची वॉन ने काउंटी चैंपियनशिप में गेंद से कहर मचा दिया है. समरसेट के लिए खेल रहे आर्ची ने सरे की टीम के खिलाफ 11 विकेट चटकाकर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई. मैच की दोनों ही पारियों में उन्होंने 5 विकेट लेने का कारनामा किया. महज 18 साल के आर्ची ने पहली पारी में जहां 6 विकेट लिए, वहीं दूसरी पारी में भी 5 विकेट अपने नाम किए. इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन समेत 3 बल्लेबाजों को खाता खोलने का मौका ही नहीं दिया. इतना ही नहीं आर्ची ने दोनों पारियों में मिलकर कुल 47 रन भी बनाए, जिसमें 44 उनका सर्वाधिक स्कोर रहा. आर्ची ने ये कारनामा अपने करियर के दूसरे ही फर्स्ट क्लास मैच में कर दिखाया है.
Read More- Border 2 विवादों में, पहले पार्ट को लेकर पहले ही कोर्ट में चल रहा केस
आर्ची-लीच ने लिए 5-5 विकेट
समरसेट ने पहली पारी में 317 रन बनाए थे. इसमें माइकल वॉन के बेटे आर्ची ने 44 रन का योगदान दिया था. इसके जवाब में सरे की टीम ने अपनी पहली पारी में 321 रन ठोक दिए. इस दौरान आर्ची ने कप्तान रोरी बर्न्स समेत 5 महत्वपूर्ण विकेट झटके थे. इसके बाद उनकी टीम ने दूसरी पारी में 224 रन बना सकी. इस पारी में वो बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर सके और केवल 3 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि, सरे के बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में फंसाकर घुटने टेकने पर मजबूर कर दिए. उन्होंने जैक लीच के साथ मिलकर शिकार करना शुरू किया और ऑल आउट करने तक नहीं रुके. दोनों ने दूसरी पारी में 5-5 विकेट लिए.
Read More- Terrorist Pannu Threatens : आतंकी पन्नू की अमेरिकी हिंदुओं को धमकी, PM मोदी ने कहा अमेरिका का दुश्मन
cricket news: 109 रन पर ढेर हुई समरसेट
माइकल वॉन के बेटे दूसरी पारी में भी सरे के कप्तान और ओपनर रोरी बर्न्स को 31 के स्कोर पर चलता किया और टीम को पहली सफलता दिलाई. फिर नंबर 3 पर आए रेयान पटेल को भी बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया. इसके बाद दूसरी ओर से लीच ने 3 विकेट झटक लिए. 222 रन के स्कोर को चेज कर रही समरसेट की आधी टीम 96 रन पर ही पवेलियन चली गई.