Latest MP Weather News: छत्तीसगढ़ के दक्षिण बस्तर में बारिश का कहर जारी है.बीजापुर, सुकमा के साथ-साथ बस्तर और दंतेवाड़ा जिला भी प्रभावित हुआ है.बैलाडीला क्षेत्र में लगातार 3 दिनों से हो रही तेज़ बारिश ने उस वक़्त भयानक रूप ले लिया.
Read More- MP Latest News: मध्य प्रदेश में दुकान के सामने दुकानदार का नाम लिखने की मांग
NMDC आयरन ओर प्लांट का बांध टूटा
जब NMDC लौह अयस्क की खदान क्रमांक 11बी के चेक डेम नंबर 6 के ऊपर से पानी बहने लगा. और देखते ही देखते पानी का सैलाब लौह चूर्ण के साथ पहाड़ियों के रास्ते नगर में घुस गया.थोड़ी देर में चारों तरफ तबाही का मंजर देखने को मिला. बांध के नीचे बंगाली कैंप प्रभावित हुआ है.
Read More- Anjana Singh: मैहर की बेटी अंजना सिंह ने किया कमाल
Latest CG Weather News: कई मकान चपेट में आए
बांध टूटने से 40 से अधिक मकानों में लाल पानी घुस गया है. लाल पानी के तेज बहाव ने ट्रक और वाहनों को भी चपेट में ले लिया है. राहत की बात है कि बांध टूटने से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है. एनएमडीसी लौह अयस्क खदान से निकलने वाले लाल मिट्टी और पानी ने रहवासियों की जिंदगी को मुश्किल बना दिया है. पानी के इस बहाव के कारण लोगों के घरों में रखे सामान बर्बाद हो गया है. जिसको लेकर अक्रोशित जनता ने चक्काजाम भी किया है.