
Reporter:- Shan Thakur
पेटलावद निवासी युवक की सड़क दुर्घटना में सैलाना के समीप दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी अनुसार सोमवार को युवक भूपेंद्र सिंह पिता विजेंद्र सिंह राठौर (गंगाखेड़ी) हाल मुकाम पेटलावद अपने ससुराल से पेटलावद की ओर बाइक से लौट रहे थे, इस दोरान सैलाना के समीप सड़क दुर्घटना में वह गंभीर रुप से घायल हो गए। कई घंटों से जारी उपचार के दौरान युवक भूपेंद्र सिंह ने आज मंगलवार को अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। युवक की मौत की खबर जैसे ही पेटलावद शहर ओर क्षेत्र में पहुंची तो शोक की लहर छा गई। बताया जा रहा है कि युवक अपने ससुराल से पेटलावद की ओर लौट रहा था इस दौरान सैलाना के समीप अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। युवक का अंतिम संस्कार पैतृक गांव गंगाखेड़ी में कल किया जाएगा।