रिपोर्टर – यशपाल लोधी
जिला पंचायत सदस्य एवं महिला बाल विकास सभापति कुअरबबाई लोधी ने ज़िला परियोजना अधिकारी सहित बरिष्ठ अधिकारियों को लिखित शिकायत की है। शिकायत के माध्यम से महिला बाल विकास उदयपुरा में हों रहे भ्रष्टाचार और समूह रजिस्ट्रेशन के नाम पर दो हजार और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को अगस्त माह में एक हजार रुपए कम देने की शिकायत की है। सभापति ने इस मुद्दे को जिला पंचायत में महिला बाल विकास विभाग की बैठक में उठाया था। तब अधिकारियों ने जांच करवाने की बात कही थी। लेकिन अब तक न जांच हुई न कार्रवाई। यह क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। जब एक चुने हुए जनप्रतिनिधि की शिकायत के बाद कुछ नहीं हो रहा तो आम लोग जाएं तो कहां पर जाएं। जब अपने क्षेत्र में कोई भ्रष्टाचार कर करता है तो इसकी शिकायत लोग प्रतिनिधि से ही तो करता है। परंतु अब तो जनप्रतिनिधि ने महिला बाल विकास की बैठक में उठाया हुआ मुद्दे की अभी तक नहीं हुई जांच तो आम लोगों की सुनवाई होगी कैसे पूर्ण। सभापति कुबरबाई लोधी ने दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है। अब आगे देखना है कि इस पर कोई एक्शन होता है या कागजों में ही लीपा पोती हो जाएगी।
