Reporter: वसीम खान
भैरुंदा में चर्चा में रही स्वप्न सिटी कॉलोनी की चोरी का पुलिस ने खुलासा करते हुए अंतरराज्यीय चोर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया तथा शेष आरोपियों की पुलिस सरगरमी से तलाश कर रही है, चोरी किए गए नगदी रुपए उक्त चोर के पास से बरामद किए है।गौरतलब है कि 06-07 अगस्त,2024 की दरमियानी रात्रि को दो स्थानों से इन चारों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। भैरुंदा नगर की सबसे बड़ी चोरी जो सुर्खियों में बनी रही स्वप्न सिटी की चोरी जहां से लाखों रुपए नगदी व जेवरात ले उड़े थे, तथा इसी रात्रि में इन चोरों ने भैरुंदा के स्तुति बिहार बिहार कॉलोनी में भी एक सुने मकान को अपना निशाना बनाते हुए गरीब 60,000 रुपए नगदी चोरी कर लिए थे ये चोरी भैरुंदा पुलिस ने लिए एक चैलेंज सी साबित हो गई। पुलिस ने करीब 20 किलोमीटर तक के सीसीटीवी फुटेजों को बहुत ही बारीकी से खंखाले तथा सायबर तकनीकी से सहायता से उक्त दोनों चोरी का खुलासा करने में सफलता हासिल की है। भैरुंदा एसडीओपी दीपक कपूर ने बताया कि इन चोरों ने सबसे पहले रेकी की, पहले स्तुति बिहार कॉलोनी में चोरी की वारदात को अंजाम दिया फिर स्वप्न सिटी में सुना मकान देखकर यहां चोरी की वारदात को दिया। पुलिस ने सरगर्मी से आरोपियों की तलाशी शुरू की फिर उक्त वारदात का एक आरोपी कुंदन भावर पिता राजमल भावर उम्र 28 वर्ष निवासी त्रतु राज कॉलोनी थाना थांदला जिला झाबुआ को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से दोनों चोरी के नगदी 24 लाख 80 हजार रूपर बरामद किए तथा अन्य आरोपियों जो फरार है उनकी तलाशी जारी है व शेष मशरूका का बाकी है। कमल बाछड़ा, श्रीराम मालवीय, नीलेश बाछड़ा, राहुल बाछड़ा, अभिषेक बाछड़ा निवासी जिला नीमच तथा रवि बाछड़ा निवासी किशनपुर जो अभी फरार है।
