kumar sanu defamation case: मशहूर सिंगर कुमार सानू ने अपनी एक्स वाइफ रीता भट्टाचार्य पर बॉम्बे हाई कोर्ट में मानहानि का केस दर्ज कराया है, उन्होंने अपनी एक्स वाइफ से उन सभी इंटरव्यू को हटवाने की मांग की है, जिसमें रीता भट्टाचार्य उनके खिलाफ आरोप लगाए हैं। साथ ही मुआवजे के तौर पर 30 लाख रुपए की मांग की है।
kumar sanu defamation case: वकील सना रईस खान ने दर्ज की याचिका
रिपोर्ट के अनुसार, कुमार सानू की ओर से बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट वकील सना रईस खान ने रीता भट्टाचार्य पर याचिका दायर की। इसमें बताया गया कि कई इंटरव्यू में उन्होंने कुमार सानू पर गंभीर आरोप लगाएं हैं।

kumar sanu defamation case: एक्स वाइफ ने इंटरव्यू के दौरान लगाएं आरोप!
कुमार सानू की एक्स वाइफ रीता भट्टाचार्य ने एक इंटरव्यू के दौरान उन पर आरोप लगाते हुए कहा था कि-‘ जब वो प्रेग्नेंट थी, तब उनके साथ कुमार सानू ने बेहद बुरा बर्ताव किया और कहा उन्हें भूखा रखा, किचन में बंद कर दिया, दूध और मेडिकल देखभाल नहीं की। साथ ही कुमार सानू पर दूसरे महिलाओं के साथ अफेयर्स के आरोप लगाएं और ये भी कहा कि वो उनका और उनके परिवार का ख्याल नहीं रखते थे।’ उनके इंटरव्यू के वीडियो सितंबर 2025 में काफी वायरल हुएं।
2001 में हुआ था कुमार सानू का तलाक
रीता भट्टाचार्य से कुमार सानू ने 9 फरवरी 2001 को लिया था, तब बांद्रा के फैमिली कोर्ट में तलाक की कार्यवाही के दौरान कुछ शर्ते रखी गई थी, लेकिन वकील सना खान के अनुसार रीता ने उन शर्तों का उल्लंघन किया है।
27 सिंतंबर को रीता को भेजा गया नोटिस
रीता भट्टाचार्य पर याचिका दायर की गई, और कहा गया कि कुमार सानू की एक्स वाइफ द्वारा दिए गए बयानों से उनकी इमेज खराब हुई है, मानसिक पीड़ा झेलनी पड़ी, जिसके बाद 27 सिंतबर को रीता भट्टाचार्य के साथ – साथ मीडिया पोर्टलो को भी नोटिस भेजा गया। वहीं लीगल नोटिस में भारतीय न्याय संहिता की धारा 356 के तहत आपराधिक कार्रवाई की चेतावनी दी।
