मध्यप्रदेश के बैतूल में मंगलवार देर रात करीब 12 बजे खंजनपुर क्षेत्र में चाकूबाजी की एक गंभीर घटना सामने आई। 3 बदमाश, R15 बाइक पर सवार होकर राह चलते छह युवकों पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला किया। यह घटना गेंदा चौक से लौटते समय रोहित विईके नामक युवक के साथ शुरू हुई जिसे बदमाशों ने बीच रास्ते में रोका और चाकुओं से वार किया। इसके बाद अन्य युवकों पर भी हमला किया गया जिनमें योगेश विईके, रामसिंह कासदे, अखिलेश विईके, रंजीत सिंह, और नंदलाल भूरा शामिल थे। सभी पीड़ित खंजनपुर रोड पर घायल अवस्था में पाए गए। घटनास्थल पर शोर सुनकर स्थानीय लोग जाग गए जिससे बदमाश मौके से भाग निकले। घायल युवकों को तत्काल जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार नंदलाल भूरा की हालत गंभीर है और उन्हें आगे के इलाज के लिए भोपाल रेफर किया गया है। पुलिस ने इस घटना की सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई की और क्षेत्र की घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में शुभम पवार जो पहले से ही 302 के मामले में जमानत पर था रोशन शर्मा जो चोरी के मामलों में लिप्त है और निहाल भुमरकर शामिल हैं। आरोपियों के पास से दो धारदार चाकू और वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद की गई। पुलिस ने पीड़ितों से छीना गया मोबाइल भी आरोपियों से जब्त किया है। तीनों आरोपियों से पूछताछ जारी है। इस घटना ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता पैदा कर दी है।
