डायरेक्टर किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ इस साल मार्च में थिएटर्स में रिलीज हुई और इस फिल्म ने क्रिटिक्स के साथ-साथ जनता को भी बहुत इम्प्रेस किया। समाज में महिलाओं की पहचान को लेकर, मजेदार कॉमेडी के साथ सवाल उठाती ये फिल्म इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक रही।
‘सैम बहादुर’, ‘Animal’ को पछाड़ा
फिल्म ‘लापता लेडीज’ को 97वें ऑस्कर अवॉर्ड-2025 के फॉरेन फिल्म कैटेगरी में भारत की ओर से ऑफिशियल एंट्री मिली है। किरण राव के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में रवि किशन, स्पर्श श्रीवास्तव, प्रतिभा रांटा और नितांशी गोयल लीड रोल में है। ‘फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया’ सिलेक्शन कमेटी के चेयरमैन ने 23 सितंबर, को यह घोषणा करते हुए बताया की ‘फॉरेन फिल्म कैटेगरी में 29 फिल्में रेस में थीं।’ इनमें विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’, रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ और कार्तिक आर्यन की ‘चंदू चैम्पियन’ प्रमुख थीं। 13 सदस्यों की ज्यूरी ने ‘लापता लेडीज’ को चुना।
5 करोड़ में बनी 25 करोड़ कमाएं
‘लापता लेडीज’ की पहली स्क्रीनिंग पिछले साल ‘टोरंटो फिल्म फेस्टिवल’ में हुई थी। जहां इसे जबरदस्त तारीफें मिली थीं। किरण राव की इस फिल्म को मार्च 2024 में लिमिटेड स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया और इसे अच्छी ऑडियंस मिली। रिपोर्ट्स बताती हैं कि 5 करोड़ रुपये से कम बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 25 करोड़ रुपये से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन किया।
अब आगे क्या होगा
Foreign फिल्म कैटेगरी में कई देशों से फिल्में ऑस्कर में पहुंचेंगी। इनमें से ऑस्कर ज्यूरी चुनिंदा फिल्मों को नॉमिनेट करेगी। अगले साल 17 जनवरी को नॉमिनेशन की घोषणा की जाएगी। 2 मार्च को ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी होगी। इसी में विनर्स का ऐलान किया जाएगा। अब तक भारत की तरफ से ऑस्कर के फॉरेन फिल्म कैटेगरी में 3 फिल्में मदर इंडिया, सलाम बॉम्बे और लगान नॉमिनेट हुई थीं। किसी को अवॉर्ड नहीं मिला।
