lalji tandon jayanti cm yogi tribute : सीएम योगी ने बोले—‘मूल्य और मर्यादा के प्रतीक थे टंडन जी’
lalji tandon jayanti cm yogi tribute : लखनऊ में शनिवार को पूर्व राज्यपाल और वरिष्ठ भाजपा नेता लालजी टंडन की जयंती के अवसर पर एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हजरतगंज स्थित टंडन जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
इस मौके पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक समेत भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों से लेकर आम जनता तक ने भाग लिया और टंडन जी को श्रद्धांजलि दी।
🗣️ सीएम योगी बोले—‘सार्वजनिक जीवन में मूल्यों की प्रतिमूर्ति थे’
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम में कहा—
“लालजी टंडन भारत माता के ऐसे सपूत थे, जिन्होंने लखनऊ ही नहीं, पूरे देश और प्रदेश की राजनीति में सात दशकों तक अपनी गहरी छाप छोड़ी। उनका जीवन हमें सिखाता है कि कैसे व्यक्ति मूल्यों, आदर्शों और मर्यादाओं का पालन करते हुए सर्वोच्च शिखर तक पहुंच सकता है।”
योगी जी ने यह भी कहा कि टंडन जी ने कभी पार्टी सीमाओं को मानवीय सेवा में बाधा नहीं बनने दिया। हर जरूरतमंद के लिए उनके दरवाजे खुले रहते थे, चाहे वह किसी भी वर्ग, जाति या समुदाय से हो।
पूर्व राज्यपाल लालजी टंडन ‘बाबू जी’ की जयंती के अवसर पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में… https://t.co/Ro5Zkllfs2
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 12, 2025
🏛️ एक सेवक से राज्यपाल तक का सफर
लालजी टंडन का राजनीतिक सफर नगर पालिका परिषद में पार्षद से शुरू हुआ और वह विधान परिषद सदस्य, विधायक, मंत्री, सांसद और अंत में बिहार और मध्यप्रदेश के राज्यपाल भी बने। उन्होंने जहां भी जिम्मेदारी संभाली, वहां संवाद और सेवा की मिसाल पेश की।
सीएम योगी ने इस बात को भी दोहराया कि टंडन जी के कार्यकाल में न सिर्फ लखनऊ, बल्कि बिहार और मध्यप्रदेश के लोग भी उनकी नेतृत्व क्षमता और संवेदनशीलता से प्रभावित रहे।
लालजी टंडन—एक प्रेरणास्रोत व्यक्तित्व
लालजी टंडन का जीवन आज की पीढ़ी के लिए राजनीति में आदर्श और सेवा भाव का प्रतीक है। उनके जीवन की सीख है कि सच्चा नेता वही होता है, जो मर्यादा, मूल्य और कर्तव्य को प्राथमिकता देता है।
Watch Now:- Bhopal News: जाने भोपाल के हनुमान मंदिरों का इतिहास | Hanuman Jayanti Special |
