LAKHIMPUR KHIRI NEWS: लखीमपुर खीरी के मोहल्ला काशीनगर स्थित शिक्षा भवन में मार्शल आर्ट्स के खिलाड़ियों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया.बता दें की मेधावियों की टीम शुक्रवार को नेपाल के लिए रवाना होगी. जहां पर टीम के खिलाड़ी अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे.

नेपाल के बीच की मित्रता को बढ़ावा देगा
इसको लेकर कोच जितेंद्र कुमार ने बताया कि.. इंडो नेपाल इंटरनेशनल फ्रेंडशिप का चैंपियनशिप है, जो भारत और नेपाल के बीच की मित्रता को बढ़ावा देगा.
लखीमपुर की टीम में स्कॉलर वर्ल्ड स्कूल से प्रखर यश 61 किलोग्राम, सनातन धर्म बालिका इंटर कॉलेज माही वर्मा 60 किलोग्राम, पादरी मोहन केबीएल कॉन्वेंट स्कूल लखीमपुर के सुखदीप सिंह 50 किलोग्राम भार वर्ग में, मोहम्मद आमिर 32 किलोग्राम में, अभिराज 25 किलोग्राम भार वर्ग में भाग लेंगे.
LAKHIMPUR KHIRI NEWS: अजय 40 किलोग्राम भार वर्ग में शामिल होंगे
बता दें की विपिन 34 किलोग्राम भार वर्ग में, नैतिक वर्मा 52 किलोग्राम भार वर्ग में, शाओलिन स्पोर्ट्स ऑफ मार्शल आर्ट्स की अकादमी में शिवांश हिंगे 22 किलोग्राम वर्ग में, कनिष्क सिंह 28 किलोग्राम भार वर्ग में, भव्य वर्मा 33 किलोग्राम भार वर्ग में, सार्थक पटेल 43 किलोग्राम भार वर्ग में, अजय 40 किलोग्राम भार वर्ग में शामिल होंगे.
टूर्नामेंट में शिरकत करेगी
वहीं लड़कियों में कृतिका विश्व ब्राह्मण 33 किलोग्राम भार वर्ग में, त्रिविका श्रीवास्तव 33 किलोग्राम भार वर्ग में भाग लेंगे.
LAKHIMPUR KHIRI NEWS: साथ ही माही वर्मा 60 किलोग्राम भार वर्ग में और उन्नति श्रीवास्तव 62 किलोग्राम भार वर्ग में प्रतिभा करेंगे। लखीमपुर से 23 सदस्यों की टीम नेपाल में होने वाले टूर्नामेंट में शिरकत करेगी।
