Lahar Attack on Tehsildar: भिंड जिले के दबोह कस्बे से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहाँ सरकारी जमीन पर हो रहे अवैध खनन को रोकने पहुंचे नायब तहसीलदार रमाशंकर शर्मा पर 15-20 लोगों ने हमला कर दिया। तहसीलदार को सूचना मिली थी कि अधियारी नंबर 02 के हाईस्कूल के पास शासकीय जमीन पर जेसीबी से मिट्टी निकाली जा रही है। वे तुरंत मौके पर पहुँचे, जहाँ एक जेसीबी मशीन मिट्टी निकाल रही थी। गाड़ी देखकर ड्राइवर फरार हो गया।

Lahar Attack on Tehsildar: तहसीलदार ने तुरंत दबोह थाना प्रभारी को सूचना दी
तहसीलदार ने तुरंत दबोह थाना प्रभारी को सूचना दी, लेकिन 30 मिनट तक कोई पुलिसकर्मी नहीं पहुंचा। इस बीच मौके का फायदा उठाकर खनन माफिया 15-20 लोगों के साथ पहुंचे और तहसीलदार को घेरकर धमकी दी, गालियाँ दीं और हाथ से जबरन चाबी छीनकर जेसीबी लेकर फरार हो गए।
FIR दर्ज कराई
तहसीलदार ने इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी और FIR दर्ज कराई। हल्का पटवारी रामकरण सिंह तोमर की रिपोर्ट पर बलवान सिंह, मानवेन्द्र सिंह, लाखन सिंह, रवि सिंह, बहादुर सिंह, अजमेर सिंह, रविन्द्र सिंह समेत अन्य 7 अज्ञात लोगों के खिलाफ BNS 2023 की धाराओं 221, 296, 351(3), 190, 191(1), 191(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
फिलहाल, सभी आरोपी फरार
Lahar Attack on Tehsildar: जेसीबी ड्राइवर अरविंद पाल निवासी दतिया और मालिक राजा कौरव निवासी कुरगांव बताए गए हैं। फिलहाल, सभी आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।
धर्मेंद्र सिंह कौरव की रिपोर्ट
read more:हमीदिया अस्पताल से फरार हुआ कुख्यात कैदी,पुलिस महकमे में हड़कंप मचा
