Ladli behna yojna: मध्य प्रदेश की बहनों के लिए आज बड़ा दिन है.सीएम मोहन यादव के हाथों आज 1.29 करोड़ बहनों के खातों में लाड़ली बहना योजना की 16वीं किस्त ट्रांसफर कर दी जाएगी. मुख्यमंत्री मोहन यादव सोमवार को बीना में 1574 करोड़ की राशि बहनों के खातों में डालेंगे. इसके अलावा सीएम बीना में विकाय कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण करेंगे.
Read More- Terrorist Pannu Threatens : आतंकी पन्नू की अमेरिकी हिंदुओं को धमकी, PM मोदी ने कहा अमेरिका का दुश्मन
आज जारी होगी लाड़ली बहना की 16वीं किस्त
सीएम मोहन यादव बीना में होने वाले कार्यक्रम में सिंगल क्लिक के माध्यम से लाड़ली बहनों के खातों में 1574 करोड़ की राशि ट्रांसफर करेंगे. इसके अलावा कार्यक्रम में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों के खातों में भी राशि भेजी जाएगी. यह राशि 332.43 करोड़ की होगी. मुख्यमंत्री बीना स्थित कृषि उपज मंत्री पहुंंचेंगे, जहां राज्य स्तरीय कार्यक्रम रखा गया है. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अनेक विकाय कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण भी करेंगे.
Read More- पश्चिम वन मंडल की बड़ी संयुक्त कार्यवाही, फर्नीचर ओर ओजार किए जब्त
Ladli behna yojna: बीना को मिलेगी विकास की सौगात
सीएम के बीना पहुंचने से बीना को जिला घोषित करने की उम्मीद जताई जा रही है. हालांकि खुरई के कारण बीना का मामला अटका हुआ था. बीना और खुरई दोनों स्थानों को लंबे समय से जिला बनाए जाने की मांग की जा रही है. दोनों ही सागर जिले में आते हैं. बीना और खुरई के बीच की दूरी महज 20 किलोमीटर है. बीना के लोग 1985 और खुरई के लोग 1964 से जिला बनाने की मांग कर रहे हैं.
