Contents
अकाउंट में 17वीं किस्त ट्रांसफर करेंगे CM मोहन
Ladli Behna Yojana: सीएम डॉ. मोहन यादव आज नवरात्रि पर लाड़ली बहनों को सौगात देने जा रहे है.सीएम मोहन यादव आज यानिकी 5 अक्टूबर को लाड़ली बहना योजना की 17वीं किस्त के 1250 रु खाते में ट्रांसपर करेंगे.
लाडली बहनों के खाते में 1250 रु
सीएम डॉ. मोहन यादव आज नवरात्रि पर लाड़ली बहनों को सौगात देने जा रहे है.सीएम मोहन यादव आज यानिकी 5 अक्टूबर को लाड़ली बहना योजना की 17वीं किस्त के 1250 रु खाते में ट्रांसपर करेंगे.इसके साथ ही रानी दुर्गावती जी की जयंती के अवसर पर सिंग्रामपुर, जिला दमोह में रानी के संघर्षों से जन-जन को परिचित कराने के उद्देश्य से कैबिनेट बैठक एवं जनसभा का आयोजन किया जा रहा है.
Ladli Behna Yojana: संग्रामपुर में होगी पहली ओपन-एयर कैबिनेट
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के साथ पूरा मंत्रीमंडल और उच्च प्रशासनिक अमला 5 अक्टूबर का दिन दमोह के सिंग्रामपुर में बिताएगा. यहां कैबिनेट बैठक के साथ सभी मंत्री विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. दमोह में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक होगी, इसके अलावा प्रदेश की लाडली बहना योजना में पात्र हितग्राहियों के बैंक अकाउंट में किस्त का पैसा ट्रांसफर करेंगे.
Ladli Behna Yojana: सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि भी होगी ट्रांसफर
इसके अलावा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के हितग्राहियों के खाते में पैसे भेजे जाएंगे. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की हितग्राही बहनों के खाते में अनुदान राशि दी जाएगी. विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि-पूजन होगा. ग्राम हरदुआ जामशा विकासखंड बटियागढ़ के उत्कृष्ट विद्यार्थियों का सम्मान किया जाएगा. वहीं सिंगौरगढ़ किला, निदानकुण्ड जल प्रपात, प्राचीन दुर्गा माता मंदिर का भ्रमण का कार्यक्रम भी रखा गया है.