रुपए डालते ही भक्त को मिलेगा लड्डू का पैकेट
Ujjain Mahakal Temple: उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर का लड्डू प्रसादी देश भर में प्रसिद्ध है। महाकाल मंदिर में रोजाना 30 से 40 क्विंटल लड्डू प्रसादी की खपत होती है। ऐसे में आम श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए महाकाल मंदिर में लड्डुओं की मशीन लगने जा रही है। जो की एटीएम मशीन की तरह काम करेगी।
Read More- Terrorist Pannu Threatens : आतंकी पन्नू की अमेरिकी हिंदुओं को धमकी, PM मोदी ने कहा अमेरिका का दुश्मन
ATM की तरह लड्डू की मशीन
महाकाल मंदिर में आने श्रद्धालु भगवान महाकाल के दर्शन के बाद यहाँ मिलने वाला लड्डू प्रसादी जरूर अपने साथ ले जाते है। मंदिर परिसर में इसके लिए 8 काउंटर लगाए गए है झा से भक्त अलग अलग पैकेट में प्रसादी खरीद सकते है। लेकिन अब श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जल्द ही महाकाल मंदिर में एटीएम मशीन की तरह लड्डू की मशीन लगने जा रही है। जिसमे रुपए डालने के बाद भक्तों को लड्डू प्रसादी मिल सकेगा।
Read More- Govt New Scheme For Youth: मोहन सरकार युवाओं के लिए लेकर आ रही सुपर स्कीम
महाकाल का लड्डू देशभर में प्रसिद्ध
महाकाल मंदिर का लड्डू प्रसादी देश भर में प्रसिद्ध है। पर्व के दिनों महाशिवरात्रि, नागपंचमी या फिर श्रावण माह में लड्डू प्रसादी की डिमांड इतनी बढ़ जाती है कि मंदिर समिति रोजाना 50 क्विंटल से अधिक लड्डू प्रसादी बनवाकर रखती है और इन्ही दिनों में भक्तों की भीड़ अधिक होने की वजह से 8 की जगह 15 लड्डू प्रसादी के काउंटर लगाए जाते है।
लड्डू प्रसाद की डिमांड देश भर में
महाकालेश्वर मंदिर में समिति द्वारा श्रद्धालुओं को भगवान महाकाल का लड्डू प्रसाद शुद्ध घी और बेसन से निर्मित का विक्रय किया जाता है। जिसकी डिमांड ना सिर्फ देश में बल्कि विदेशो से आए भक्त अपने साथ लेकर जाते है। यह लड्डू प्रसाद 100 ग्राम,200 ग्राम, 500 ग्राम और एक किलो के पैकेट में उपलब्ध रहते है। भगवान महाकाल का लड्डू प्रसाद 400 रुपए किलो में मिलता है।
