
LADLI BAHNA
साल में साढ़े 3 लाख लाड़ली बहना कम हुईं
Laadli Behna MP: ग्राम पंचायतों से लेकर ब्लॉक, स्थानीय निकाय और कलेक्टरों तक इसकी शिकायतें पहुंच रही हैं।दो साल में साढ़े 3 लाख लाड़ली बहना कम हुई हैं।
दो साल में साढ़े 3 लाख लाड़ली बहना कम हुई
अकेले आगर मालवा की बात करे तो जिले में 58 महिलाओं के नाम समग्र से डिलीट हुए हैं और 142 महिलाओं के आधार समग्र से डीलिंक दिख रहे हैं। बैतूल में 169 महिलाओं के नाम डिलीट हुए. बैतूल कलेक्टर ने लेटर में लिखा है कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत महिलाओं की समग्र आईडी में आ रही समस्या का निराकरण कराया जाए। ताकि महिलाओं को लाड़ली बहना योजना की आर्थिक सहायता राशि दी जा सके।
Read More:- Sun Transits in Aquarius कुंभ राशि में सूर्य का गोचर से बढ़ेंगे खर्चे बढ़ेंगे, रिश्तों में आएगी खटास
कलेक्टरो ने सीएम को लेटर भेज की शिकायत
Laadli Behna MP: बैतूल और आगर मालवा जिला कलेक्टरों के लेटर से यह साफ है कि
समग्र पोर्टल के डेटाबेस से लाड़ली बहना योजना की हितग्राही महिलाओं के नाम डिलीट हो रहे हैं
और समग्र से आधार को डीलिंक किया जा रहा है।
Click this: लैटस्ट खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करे