kyrgyzstan violence: बिश्केक में भीड़ ने किया हमला, भारत के छात्र फंसे

Spread the love

विदेश मंत्रालय ने छात्रों से घर के अंदर रहने की दी सलाह


kyrgyzstan violence: किर्गिस्तान के बिश्केक में भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के अंतर्राष्ट्रीय छात्रों वाले छात्रावासों पर भीड़ द्वारा हमला किया। किर्गिस्तान में पाकिस्तान दूतावास ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि बिश्केक में मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुछ होस्टल और भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के छात्रों के निजी आवास पर अटैक किया।

Read More: कोविशील्ड, कंट्रोवर्सी और प्रधानमंत्री

kyrgyzstan violence दूतावास छात्रों के संपर्क में

भारतीय दूतावास ने किर्गिस्तान में पढ़ रहे भारतीय छात्रों के लिए “घर के अंदर रहने” की सलाह दी है। दूतावास ने कहा कि फिलहाल स्थिति शांत है, लेकिन छात्रों से घर के अंदर रहें और किसी भी समस्या के होने पर दूतावास में संपर्क करें।
दूतावास ने एक सोशल मीडिया एक्स पर कहा “हम अपने छात्रों के संपर्क में हैं। स्थिति फिलहाल शांत है लेकिन छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे फिलहाल घर के अंदर रहें और किसी भी समस्या के मामले में दूतावास से संपर्क करें। हमारा 24×7 संपर्क नंबर 0555710041 है।”

Read More: रामचरितमानस बनी विश्व धरोहर, UNESCO ने दी मान्यता

kyrgyzstan violence कई छात्रों के हल्की चोटों की खबरें


इसी तरह की एक एडवाइजरी पाकिस्तान के राजदूत हसन ज़ैगम ने भी जारी की थी, जिन्होंने छात्रों से स्थिति सामान्य होने तक “घर के अंदर ही रहने” का आग्रह किया था। साथ ही कहा है कि “अब तक, बिश्केक में मेडिकल विश्वविद्यालयों के कुछ छात्रावासों और पाकिस्तानियों सहित अंतरराष्ट्रीय छात्रों के निजी आवासों पर हमला (kyrgyzstan violence) किया गया है। छात्रावासों में भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के छात्र रहते हैं। कई छात्रों के हल्की चोटों की खबरें आई हैं”

Watch: आपके सितारों की रहस्यमयी बातें जानें

किर्गिज़ और मिस्र के मेडिकल छात्रों के बीच लड़ाई

kyrgyzstan violence: दरअसल किर्गिज़ और मिस्र के मेडिकल छात्रों के बीच 13 मई को हुई लड़ाई के वीडियो वायरल होने के बाद शुक्रवार को हिंसक झड़पें बढ़ गई। पाकिस्तानी दूतावास ने सोशल मीडिया पर चल रही खबरों का खंडन किया है जिनमें आरोप लगाए गए है कि पाकिस्तानी छात्रों की मौत और बलात्कार किए गए है।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Today’s Horoscope : आज का राशिफल 08 सितम्बर 2024! ganesh chaturthi bhog prasad : सातों दिन लगाये ये भोग, बाप्पा हो जायेंगे प्रसन्न ! Today’s Horoscope : आज का राशिफल 07 सितम्बर 2024 ! Lord Ganesha Favourite : ये चीज़े अर्पित करने से बप्पा होते है प्रसन्न ! Ganesh Chaturthi 2024 : इस मुहूर्त में करें मूर्ति की स्थापना !