
Kunal Kamra Eknath Shinde Controversy
Kunal Kamra Eknath Shinde Controversy: स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा के एक एक जोक पर स्टूडियो में तोड़फोड़ हुई। उन पर अशांति फैलाने और मानहानि की धाराओं में केस दर्ज हुआ। और महाराष्ट्र की राजनीति में घमासान मच गया। लेकिन उन्होंने ऐसा भी क्या कह दिया कि इतना बवाल मच गया। क्या है पूरा मामला आपको शुरूआत से बताते है।
शिंदे को कहा गद्दार
23 मार्च को कुणाल कामरा ने अपने X अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड किया। 2 मिनट के इस वीडियो में पहले तो कुणाल ने महाराष्ट्र की राजनीति पर कुछ जोक क्रेक किए। ‘फिर भोली सी सूरत’ गाने को मोडिफाई कर कथित तौर पर एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी की। और उन्हें गद्दार बताया।
Read More: Bhopal woman death: नींद में महिला ने पेन किलर की जगह खा ली चूहे मार दवा
जिस वीडियो से इतना बवाल हुआ उसमें कुणाल ने रिक्शा, गुवाहाटी में छुप जाए, गद्दार, और दलबदलू जैसे शब्दों का यूज किया
Kunal Kamra Eknath Shinde Controversy: होटल में की तोड़फोड़
इसके बाद 23 मार्च को ही कुणाल ने एक और वीडियो अपलोड किया। जिसका टायटल दिया ‘नया भारत A COMEDY SPECIAL’ . वीडियो सामने आया तो एकनाथ शिंदे के समर्थक नाराज हो गए और द यूनीकॉन्टिनेंटल होटल और कॉमेडी क्लब में तोड़फोड़ की। क्योंकि यहीं पर ये वीडियो शूट हुआ था। इसके अलावा कुणाल कामरा के खिलाफ FIR भी दर्ज की गई।
शिवसेना नेता राहुल कनाल गिरफ्तार
इधर होटल में तोड़फोड़ करने के आरोप में शिवसेना नेता राहुल कनाल सहित 11 शिवसैनिकों को गिरफ्तार किया गया है। इस केस में 40 शिवसैनिकों पर FIR दर्ज हुई। शिवसेना के नेता कुणाल कामरा की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है।
वहीं मुख्यमंत्री देवेंद्र फणडवीस ने कहा – “कुणाल कामरा को माफी मांगनी चाहिए, ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्हें कॉमेडी का अधिकार है, लेकिन अगर यह हमारे डिप्टी CM एकनाथ शिंदे को बदनाम करने के लिए किया जा रहा है, तो यह सही नहीं है।
‘गद्दारों को गद्दार कहना गलत नहीं’
दूसरी तरफ उद्वव ठाकरे ने कुणाल का साथ देते हुए कहा की गद्दारों को गद्दार कहना गलत नहीं है।
Kunal Kamra Eknath Shinde Controversy: इस पूरे बवाल को लेकर कुणाल कामरा ने प्रतिक्रिया देते हुए X पर पोस्ट करते हुए लिखा the only way forward..यानि की यही एक मात्र रास्ता है। इस पोस्ट के साथ उन्होने एक फोटो भी डाली जिसमें वे संविधान की कॉपी हाथ में लेकर नजर आ रहे है।