
Kunal Kamra Controversy (2)
Kunal Kamra Controversy Update: स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा आजकल अपने वीडियो के चलते अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। कामरा के खिलाफ मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में 3 नए केस पर FIR दर्ज की गई है। पुलिस ने उन्हें तीसरा समन भेजा है, और 31 मार्च को पेश होने को कहा गया हैं। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को लेकर कमारा ने विवादित बयान दिया था। उसके बाद से ही कामरा की मुश्किले बढ़ गई है।
read more: Salman Reveals Parents’ Marriage Secret: ‘शादी में धर्म नहीं था मुद्दा” सलमान ने किया खुलासा..
जानकारी के अनुसार, कुणाल कामरा के खिलाफ पहली शिकायत जलगांव की मेयर ने दर्ज करवाई थी, जबकि 2 अलग- अलग बिजनेसमैन ने 1-1 केस दर्ज कराए थे।
Kunal Kamra Controversy Update: दो समन कर चुके थे जारी…
मुंबाई पुलिस की ओर से कुणाल कामरा को 2 समन भेजे जा चुके है, दूसरा समन 26 मार्च को भेजा गया, तब उनके वकील ने 7 दिन का वक्त समय मांगा था, लेकिन पुलिस ने वक्त नहीं दिया। दोनों ही समन में कामरा नहीं पहुंचे। अब उन्हें तीसरा समन भेजा गया। और 31 मार्च तक पेश होने को कहा गया हैं।

Kunal Kamra Controversy Update: CM एकनाथ शिंदे का बयान..
डिप्टी CM एकनाथ शिंदे का विवाद के बीच एक बयान सामने आया जिसमें उन्होंने कहा कि-
“किसी पर हास्य व्यंग्य करना, कटाक्ष गलत नहीं है, लेकिन इसकी भी एक मर्यादा होती है। कुणाल कामरा ने जो किया, ऐसा लगता है कि उन्होंने सुपारी लेकर ऐसा किया है। कटाक्ष करते समय एक शिष्टाचार बनाए रखा जाना चाहिए, वर्ना एक्शन का रिएक्शन भी होता है।”
Kunal Kamra Controversy Update: सांसद संजय राउत – कामरा से कहा कानून से भागे नहीं..
शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा कि, ‘जिस तरह भाजपा सांसद कंगना रनोट को शिवसेना से टकराव के बाद सुरक्षा दी गई थी, वैसी ही सिक्योरिटी कुणाल को भी दी जानी चाहिए।
राउत ने मुंबई में कहा- मैंने कुणाल कामरा से बोला है कि वो कानून का सामना करें, भागे नहीं। मुंबई पुलिस निष्पक्ष है। कुणाल देश के नागरिक और कलाकार हैं, कोई आतंकवादी नहीं हैं।
कुणाल कामरा ने वित्तमंत्री उनसे पहले महाराष्ट्र के डिप्टी पर कसा था तंज..
कुछ दिनो पहले ही कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम पर तंज कसते हुए एक गाना बनाया था, जिसके बाद वो विवादो में घिरे, उन पर एफआई आर भी हुई, इसी बीच उनका नया पैरोडी सांग जो कि वित्त मंत्री सीतारमण के ऊपर तंज कसते हुए सामने आया है, जिसके गाने की लाइन- साड़ी वाली दीदी लोगों की सैलरी लूटने आई हैं और उनका नाम निर्मला ताई है।
Read More: Salmaan Aamir Promotional Video: स लमान के साथ दिखे आमिर..वीडियो वायरल..
डिप्टी सीएम पर तंज कसने पर उन पर एफआईआर हुई, तब पहला समन भेजा था लेकिन वो पेश नहीं हुए, अब उन्हें मुंबई पुलिस ने आज ही दूसरा समन भेजा है, उनके वकील ने 7 दिन का वक्त समय मांगा था, लेकिन पुलिस ने वक्त नहीं दिया।
Kunal Kamra Controversy: वित्त मंत्री पर महंगाई को लेकर गाया पैरोडी सॉन्ग..
कुणाल का नया गाना अपने सोशल मीडिया में जारी किया है, जिसमें वो महंगाई को लेकर वित्तमंत्री पर तंज कसते हुए गाया गाना जिसकी लाइने ये हैं-
“आपका टैक्स का पैसा हो रहा है हवा-हवाई
इन सड़कों की बर्बादी, करने सरकार है आई
मेट्रो है इनके मन में, खोदकर ये ले अंगड़ाई
ट्रैफिक बढ़ाने ये है आई, ब्रिजेस गिराने ये है आई
कहते हैं इसको… तानाशाही
देश में इतनी महंगाई, सरकार के साथ है आई
लोगों की लूटने कमाई, साड़ी वाली दीदी आई
सैलरी चुराने ये है ये है आई, मिडिल क्लास दबाने ये है आई
पॉपकॉर्न खिलाने ये है आई, कहते हैं इसको निर्मला ताई”
Kunal Kamra Controversy: शिंदे को कहा गद्दार..
23 मार्च को कुणाल कामरा ने अपने X अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड किया। 2 मिनट के इस वीडियो में पहले तो कुणाल ने महाराष्ट्र की राजनीति पर कुछ जोक क्रेक किए। ‘फिर भोली सी सूरत’ गाने को मोडिफाई कर कथित तौर पर एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी की। और उन्हें गद्दार बताया।
Kunal Kamra Controversy: होटल में की तोड़फोड़
इसके बाद 23 मार्च को ही कुणाल ने एक और वीडियो अपलोड किया। जिसका टायटल दिया ‘नया भारत A COMEDY SPECIAL’ . वीडियो सामने आया तो एकनाथ शिंदे के समर्थक नाराज हो गए और द यूनीकॉन्टिनेंटल होटल और कॉमेडी क्लब में तोड़फोड़ की। क्योंकि यहीं पर ये वीडियो शूट हुआ था। इसके अलावा कुणाल कामरा के खिलाफ FIR भी दर्ज की गई।
Kunal Kamra Controversy: शिवसेना नेता राहुल कनाल गिरफ्तार..
इधर होटल में तोड़फोड़ करने के आरोप में शिवसेना नेता राहुल कनाल सहित 11 शिवसैनिकों को गिरफ्तार किया गया है। इस केस में 40 शिवसैनिकों पर FIR दर्ज हुई। शिवसेना के नेता कुणाल कामरा की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है।
वहीं मुख्यमंत्री देवेंद्र फणडवीस ने कहा – “कुणाल कामरा को माफी मांगनी चाहिए, ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्हें कॉमेडी का अधिकार है, लेकिन अगर यह हमारे डिप्टी CM एकनाथ शिंदे को बदनाम करने के लिए किया जा रहा है, तो यह सही नहीं है।