
Kunal Kamra Controversy
Kunal Kamra Controversy: स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा आजकल अपने वीडियो के चलते अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। कुछ दिनो पहले ही कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम पर तंज कसते हुए एक गाना बनाया था, जिसके बाद वो विवादो में घिरे, उन पर एफआई आर भी हुई, इसी बीच उनका नया पैरोडी सांग जो कि वित्त मंत्री सीतारमण के ऊपर तंज कसते हुए सामने आया है, जिसके गाने की लाइन- साड़ी वाली दीदी लोगों की सैलरी लूटने आई हैं और उनका नाम निर्मला ताई है।
Read More: Salmaan Aamir Promotional Video: स लमान के साथ दिखे आमिर..वीडियो वायरल..
View this post on Instagram
डिप्टी सीएम पर तंज कसने पर उन पर एफआईआर हुई, तब पहला समन भेजा था लेकिन वो पेश नहीं हुए, अब उन्हें मुंबई पुलिस ने आज ही दूसरा समन भेजा है, उनके वकील ने 7 दिन का वक्त समय मांगा था, लेकिन पुलिस ने वक्त नहीं दिया।
Kunal Kamra Controversy: वित्त मंत्री पर महंगाई को लेकर गाया पैरोडी सॉन्ग..
कुणाल का नया गाना अपने सोशल मीडिया में जारी किया है, जिसमें वो महंगाई को लेकर वित्तमंत्री पर तंज कसते हुए गाया गाना जिसकी लाइने ये हैं-
“आपका टैक्स का पैसा हो रहा है हवा-हवाई
इन सड़कों की बर्बादी, करने सरकार है आई
मेट्रो है इनके मन में, खोदकर ये ले अंगड़ाई
ट्रैफिक बढ़ाने ये है आई, ब्रिजेस गिराने ये है आई
कहते हैं इसको… तानाशाही
देश में इतनी महंगाई, सरकार के साथ है आई
लोगों की लूटने कमाई, साड़ी वाली दीदी आई
सैलरी चुराने ये है ये है आई, मिडिल क्लास दबाने ये है आई
पॉपकॉर्न खिलाने ये है आई, कहते हैं इसको निर्मला ताई”
Kunal Kamra Controversy: शिंदे को कहा गद्दार..
23 मार्च को कुणाल कामरा ने अपने X अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड किया। 2 मिनट के इस वीडियो में पहले तो कुणाल ने महाराष्ट्र की राजनीति पर कुछ जोक क्रेक किए। ‘फिर भोली सी सूरत’ गाने को मोडिफाई कर कथित तौर पर एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी की। और उन्हें गद्दार बताया।
Kunal Kamra Controversy: होटल में की तोड़फोड़
इसके बाद 23 मार्च को ही कुणाल ने एक और वीडियो अपलोड किया। जिसका टायटल दिया ‘नया भारत A COMEDY SPECIAL’ . वीडियो सामने आया तो एकनाथ शिंदे के समर्थक नाराज हो गए और द यूनीकॉन्टिनेंटल होटल और कॉमेडी क्लब में तोड़फोड़ की। क्योंकि यहीं पर ये वीडियो शूट हुआ था। इसके अलावा कुणाल कामरा के खिलाफ FIR भी दर्ज की गई।
View this post on Instagram
Kunal Kamra Controversy: शिवसेना नेता राहुल कनाल गिरफ्तार..
इधर होटल में तोड़फोड़ करने के आरोप में शिवसेना नेता राहुल कनाल सहित 11 शिवसैनिकों को गिरफ्तार किया गया है। इस केस में 40 शिवसैनिकों पर FIR दर्ज हुई। शिवसेना के नेता कुणाल कामरा की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है।
वहीं मुख्यमंत्री देवेंद्र फणडवीस ने कहा – “कुणाल कामरा को माफी मांगनी चाहिए, ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्हें कॉमेडी का अधिकार है, लेकिन अगर यह हमारे डिप्टी CM एकनाथ शिंदे को बदनाम करने के लिए किया जा रहा है, तो यह सही नहीं है।
चाहे आप ब्रेकिंग न्यूज़, खोजी पत्रकारिता या विशेषज्ञ की राय की तलाश कर रहे हों, नेशन मिरर सुनिश्चित करता है कि पाठकों को भरोसेमंद और व्यावहारिक सामग्री मिले।
नेशन मिरर क्यों चुनें?
✅ निष्पक्ष रिपोर्टिंग: ऐसी खबरें जो तथ्य-जांच की गई हों और राजनीतिक रूप से तटस्थ हों।
✅रीयल-टाइम अपडेट: महत्वपूर्ण घटनाओं को उनके सामने आने के साथ ही कवर करना।
✅विविध श्रेणियाँ: राजनीति, व्यवसाय, प्रौद्योगिकी, दुनिया और बहुत कुछ।
✅ खोजी पत्रकारिता: दबाव वाले मुद्दों पर गहन रिपोर्ट।ताज़ा ब्रेकिंग न्यूज़ और हेडलाइंस
📌 नेशन मिरर होमपेज पर दुनिया भर की ताज़ा घटनाओं से अपडेट रहें। होमपेज पर कई श्रेणियों में रीयल-टाइम न्यूज़ अपडेट की सुविधा है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि आप कभी भी महत्वपूर्ण कहानियों से कभी न चूकें।
सटीक, सच्ची और सिर्फ खबर के लिए डाउनलोड करे app