Kunal Kamra Big Boss Offer: स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा आजकल अपने पैरोडी सॉन्ग के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं। इन दिनों वो अपने गाए कुछ पैरोडी सॉन्ग के चलते विवादो में घिरे हुए हैं। ऐसे में कुणाल कामरा की इंस्टग्राम की स्टोरी ने सोशल मीडिया में हल चल मचा दी है। कुणाल ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम के ऑफिशियल अकाउंट से एक स्टोरी शेयर की है। और उसमें कॉमेडियन ने दावा किया है, कि उन्हें बिग बॉस से अगले सीजन में आने के लिए ऑफर दिया गया है, और कॉमेडियन ने इस ऑफर को ठुकरा दिया है।
Read More: Chahal Catch Mahvash Khush: चहल ने लपका कैच खुशी से झूमीं महवश…
हालांकि, बिग बॉस टीम ने इस दावे को पूरी तरह झूठा बताया।
Kunal Kamra Big Boss Offer: कॉमेडियन के पोस्ट में लिखा..
जिस चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, उसके चैट में लिखा है, “मैं बिग बॉस के अपकमिंग सीजन की कास्टिंग संभाल रहा हूं और आपका नाम एक ऐसे व्यक्ति के रूप में सामने आया है जो उन्हें इंट्रस्टिंग लग रहा है। मुझे पता है कि यह शायद आपके रडार पर नहीं था, लेकिन ईमानदारी से, यह आपकी असली वाइब दिखाने और बड़े पैमाने पर ऑडियंस का दिल जीतने के लिए एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म है।”

कुणाल का फनी जबाव..
उस चैट में आगे कुणाल से सवाल किया गया कि- आपको क्या लगता है? क्या हमें इस बारें में बात करनी है?
इस मैसेज का जवाब देते हुए कुणाल ने लिखा, ‘ I would much rather check into a mental hospital’ (मैं किसी मेंटल हॉस्पिटल में जाकर जांच करवाना ज्यादा पसंद करूंगा।)’ कॉमेडियन ने सिर्फ ये पोस्ट शेयर की है, ऐसा कुछ नही लिखा कि उन्हें बिग बॉस 19 के लिए कोई ऑफर है।
Kunal Kamra Big Boss Offer: कुणाल की पोस्ट के बाद बिग बॉस टीम का बयान..
बिग बॉस टीम ने कॉमेडियन के पोस्ट में बात करते हुए कहा कि – “उन्होंने अपकमिंग सीजन के लिए कुणाल कामरा को अप्रोच नहीं किया है। टीम का कहना है कि किसी कास्टिंग वाले ने बिग बॉस के नाम से कॉमेडियन को मैसेज कर दिया होगा। ऑफिशियल टीम से उन्हें कोई ऑफर नहीं भेजा गया है।”

कामरा के खिलाफ 3 केस है दर्ज…
कुणाल के खिलाफ मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में 3 नए केस पर FIR दर्ज की गई थी। पुलिस ने उन्हें तीसरा समन भेजा था, और 31 मार्च को पेश होने को कहा गया था। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को लेकर कमारा ने विवादित बयान दिया था। उसके बाद से ही कामरा की मुश्किले बढ़ गई है। हालांकि उनकी गिरफ्तारी पर कोर्ट ने फिलहाल रोक लगाई हुई है।
Kunal Kamra Controversy Update: दो समन कर चुके थे जारी…
मुंबाई पुलिस की ओर से कुणाल कामरा को 2 समन भेजे जा चुके है, दूसरा समन 26 मार्च को भेजा गया, तब उनके वकील ने 7 दिन का वक्त समय मांगा था, लेकिन पुलिस ने वक्त नहीं दिया। दोनों ही समन में कामरा नहीं पहुंचे। अब उन्हें तीसरा समन भेजा गया। और 31 मार्च तक पेश होने को कहा गया हैं।
CM एकनाथ शिंदे का बयान..
डिप्टी CM एकनाथ शिंदे का विवाद के बीच एक बयान सामने आया जिसमें उन्होंने कहा कि-
“किसी पर हास्य व्यंग्य करना, कटाक्ष गलत नहीं है, लेकिन इसकी भी एक मर्यादा होती है। कुणाल कामरा ने जो किया, ऐसा लगता है कि उन्होंने सुपारी लेकर ऐसा किया है। कटाक्ष करते समय एक शिष्टाचार बनाए रखा जाना चाहिए, वर्ना एक्शन का रिएक्शन भी होता है।”
Kunal Kamra Controversy: सांसद संजय राउत – कामरा से कहा कानून से भागे नहीं..
शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा कि, ‘जिस तरह भाजपा सांसद कंगना रनोट को शिवसेना से टकराव के बाद सुरक्षा दी गई थी, वैसी ही सिक्योरिटी कुणाल को भी दी जानी चाहिए।
राउत ने मुंबई में कहा- मैंने कुणाल कामरा से बोला है कि वो कानून का सामना करें, भागे नहीं। मुंबई पुलिस निष्पक्ष है। कुणाल देश के नागरिक और कलाकार हैं, कोई आतंकवादी नहीं हैं।
कुणाल कामरा ने वित्तमंत्री उनसे पहले महाराष्ट्र के डिप्टी पर कसा था तंज..
कुछ दिनो पहले ही कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम पर तंज कसते हुए एक गाना बनाया था, जिसके बाद वो विवादो में घिरे, उन पर एफआई आर भी हुई, इसी बीच उनका नया पैरोडी सांग जो कि वित्त मंत्री सीतारमण के ऊपर तंज कसते हुए सामने आया है, जिसके गाने की लाइन- साड़ी वाली दीदी लोगों की सैलरी लूटने आई हैं और उनका नाम निर्मला ताई है।
Read More: Salmaan Aamir Promotional Video: स लमान के साथ दिखे आमिर..वीडियो वायरल..
डिप्टी सीएम पर तंज कसने पर उन पर एफआईआर हुई, तब पहला समन भेजा था लेकिन वो पेश नहीं हुए, अब उन्हें मुंबई पुलिस ने आज ही दूसरा समन भेजा है, उनके वकील ने 7 दिन का वक्त समय मांगा था, लेकिन पुलिस ने वक्त नहीं दिया।
Kunal Kamra Controversy: वित्त मंत्री पर महंगाई को लेकर गाया पैरोडी सॉन्ग..
कुणाल का नया गाना अपने सोशल मीडिया में जारी किया है, जिसमें वो महंगाई को लेकर वित्तमंत्री पर तंज कसते हुए गाया गाना जिसकी लाइने ये हैं-

“आपका टैक्स का पैसा हो रहा है हवा-हवाई
इन सड़कों की बर्बादी, करने सरकार है आई
मेट्रो है इनके मन में, खोदकर ये ले अंगड़ाई
ट्रैफिक बढ़ाने ये है आई, ब्रिजेस गिराने ये है आई
कहते हैं इसको… तानाशाही
देश में इतनी महंगाई, सरकार के साथ है आई
लोगों की लूटने कमाई, साड़ी वाली दीदी आई
सैलरी चुराने ये है ये है आई, मिडिल क्लास दबाने ये है आई
पॉपकॉर्न खिलाने ये है आई, कहते हैं इसको निर्मला ताई”
Kunal Kamra Controversy: शिंदे को कहा गद्दार..
23 मार्च को कुणाल कामरा ने अपने X अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड किया। 2 मिनट के इस वीडियो में पहले तो कुणाल ने महाराष्ट्र की राजनीति पर कुछ जोक क्रेक किए। ‘फिर भोली सी सूरत’ गाने को मोडिफाई कर कथित तौर पर एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी की। और उन्हें गद्दार बताया।
Kunal Kamra Controversy: होटल में की तोड़फोड़
इसके बाद 23 मार्च को ही कुणाल ने एक और वीडियो अपलोड किया। जिसका टायटल दिया ‘नया भारत A COMEDY SPECIAL’ . वीडियो सामने आया तो एकनाथ शिंदे के समर्थक नाराज हो गए और द यूनीकॉन्टिनेंटल होटल और कॉमेडी क्लब में तोड़फोड़ की। क्योंकि यहीं पर ये वीडियो शूट हुआ था। इसके अलावा कुणाल कामरा के खिलाफ FIR भी दर्ज की गई।
शिवसेना नेता राहुल कनाल गिरफ्तार..
इधर होटल में तोड़फोड़ करने के आरोप में शिवसेना नेता राहुल कनाल सहित 11 शिवसैनिकों को गिरफ्तार किया गया है। इस केस में 40 शिवसैनिकों पर FIR दर्ज हुई। शिवसेना के नेता कुणाल कामरा की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है।
वहीं मुख्यमंत्री देवेंद्र फणडवीस ने कहा – “कुणाल कामरा को माफी मांगनी चाहिए, ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्हें कॉमेडी का अधिकार है, लेकिन अगर यह हमारे डिप्टी CM एकनाथ शिंदे को बदनाम करने के लिए किया जा रहा है, तो यह सही नहीं है।
