मंत्री सारंग की विधानसभा में घर-घर पहुंचेगा गंगाजल

Kumbh Free Gangajal:- नरेला में फ्री महाकुंभ का गंगाजल
Kumbh Free Gangajal: एमपी के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि महाकुंभ के पावन अवसर पर प्रयागराज से गंगाजल मंगवाया गया है. गंगा जल हिंदू धर्म में विशेष धार्मिक एवं आध्यात्मिक महत्व रखता है. इसे पवित्र और मोक्षदायी माना जाता है. महाकुंभ का गंगा जल प्राप्त करना भक्तों के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है.
Read More:- Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि पर होने जा रहा है महासंयोग
‘हर हर गंगे-हर घर गंगे’ पहल की शुरुआत
Kumbh Free Gangajal:- इस अवसर पर मंत्री सारंग ने बताया कि नरेला विधानसभा के रहवासियों के लिए ‘हर हर गंगे-हर घर गंगे’ पहल की शुरुआत की है, जिसके तहत प्रयागराज महाकुंभ का पवित्र गंगा जल हर घर तक निःशुल्क पहुंचाया जाएगा. इस गंगा जल को विशेष रूप से प्रयागराज से लाया गया है और इसे बोतलों में पैक कर वितरित किया जाएगा. इस पहल पर स्थानीय रहवासियों में विशेष उत्साह देखने को मिला. उन्होंने मंत्री सारंग के इस प्रयास के लिये आभार व्यक्त किया.
Watch Now:- Bhopal में किसानों का प्रदर्शन | मंत्रालय घेरने आए हजारों किसान! | डिप्टी CM खुद मिलने पहुंचे
