Contents
धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकत कर लिया आशीर्वाद
Kuldeep Yadav News: मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में से एक बागेश्वर धाम पर वीआईपी मेहमानों की आवक लगातार बढ़ रही है. वीआईपी लोगों के द्वारा दर्शन करने के साथ-साथ धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का आशीर्वाद भी लिया जा रहा है. इसी क्रम में सोमवार रात भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनपर गेंदबाज कुलदीप यादव भी अपने परिवार के साथ बागेश्वर धाम पहुंचे हैं. जहां उन्होंने दर्शन करने के पश्चात धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का आशीर्वाद भी लिया.
Read More- MP Latest News: मध्य प्रदेश में दुकान के सामने दुकानदार का नाम लिखने की मांग
बागेश्वर धाम पहुंचे कुलदीप यादव
अपने दरबार के लिए पूरे विश्व में मशहूर बागेश्वर धाम में आए दिन कोई न कोई आयोजन होता रहता है. इसी बीच गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में बागेश्वर धाम पर 18 जुलाई से 22 जुलाई तक गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा था, जिसमें बीती रात भारतीय क्रिकेट टीम गेंदबाज कुलदीप यादव बागेश्वरधाम पहुंचे. इस दौरान उनके साथ परिवार भी मौजूद था. बागेश्वर धाम के दर्शन करने के साथ उन्होने पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का आशीर्वाद भी लिया. गौरतलब है कि यह कोई पहला मौका नहीं है जब कुलदीप यादव बागेश्वर धाम पहुंचे हों, इसके पहले भी वह कई बार यहां जाकर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात व बागेश्वर धाम का आशीर्वाद ले चुके हैं.
Read More- MP Education System: मध्यप्रदेश में अब सुधरेगी पढ़ाई व्यवस्था
Kuldeep Yadav News: बागेश्वर धाम में लगातार पहुंच रहे वीआईपी
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की देश के सबसे बढ़े कथावाचकों में से एक हैं. धीरेंद्र शास्त्री बागेश्वरधाम में लगाए जाने वाले दरबार से भी काफी चर्चा में रहते हैं. उनके अनुयायियों की संख्या में दिन प्रतिदिन इजाफा देखने को मिल रहा है और उनकी यह फेहरिस्त सिर्फ आम लोगों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि फिल्म स्टार, क्रिकेटर, राजनेता और अन्य वीआईपी लोग भी उसमें शामिल है. कोई न कोई वीआईपी आए दिन बागेश्वरधाम में आते रहते हैं.