दिल्ली में होगी दोनों समुदायों के नेता और विधायक मिलेंगे
मणिपुर में पिछले एक साल से चल रही सांप्रदायिक हिंसा के मद्देनजर कुकी और मैतेई समुदाय पहली बार 15 अक्टूबर को वार्ता करेंगे। दोनों समुदायों के नेता और विधायक हिंसा के शांतिपूर्ण समाधान के लिए नई दिल्ली में गृह मंत्रालय द्वारा आयोजित बैठक में भाग लेंगे।
बैठक में मैतेई समुदाय के नेता थोंगम बिस्वजीत, स्पीकर थोकचोम सत्यब्रत, थोनाओजम बसंतकुमार, खोंगबंटबम इबोमचा, डॉ। सपम रंजन, थोकचोम राधे-श्याम और तोंगब्राम रबिंद्रो मौजूद रहेंगे।
कुकी समुदाय के नेता लेटपाओ हाओकिप, पाओलियनलाल हाओकिप, हाओहोलेट किपगेन होंगे। नागा विधायक और मंत्री अवांगबो नुमाई, एल। सी और राम मुइवा भी मौजूद रहेंगे।
3 मई, 2023 को मणिपुर में सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी। तब से अब तक 16 महीने हो चुके हैं। इस दौरान 226 लोगों की मौत हुई। 1,100 से अधिक लोग घायल हुए थे। 65,000 से अधिक लोग अपना घर छोड़ चुके हैं। कई जिलों में 16 महीने से चल रही हिंसा में मकान, दुकानें और वाहन जलकर खाक हो गए थे।