Contents
लावारिस गाड़ी से 15 करोड़ कैश, 55 किलो सोना मिला
MP NEWS: मध्यप्रदेश में रियल एस्टेट कारोबारियों पर एक्शन के बीच भोपाल में मेंडोरी के जंगल से आयकर विभाग ने एक लावारिस कार से 15 करोड़ कैश और 52 किलो सोना बरामद किया है।
MP NEWS: बैगों में भरे सोने की ईंट और बिस्कुट
भोपाल के रातीबड़ क्षेत्र के मेंडोरा के जंगल में इनकम टैक्स की अधिकारियों को लावारिस हालत में एमपी 07 ba 688 इनोवा क्रिस्टा गाड़ी मिली. जांच के दौरान इस गाड़ी से 15 करोड़ रुपये बरामद किए गए. इसके अलावा गाड़ी से दो बैग मिले, जिसमें से 55 किलो सोना बरामद किया गया. दरअसल, दोनों बैग से सोने की ईंट और बिस्कुट बरामद किया गया है.
MP NEWS: रियल स्टेट से जुड़े तार!
भोपाल में मेंडोरी के जंगल में कार से 15 करोड़ कैश और 52 किलो सोना बरामद किया है। अधिकारियों को अंदेशा है कि जिन रियल एस्टेट कारोबारियों पर आयकर विभाग ने दबिश दी है, सोने के तार उनसे ही जुड़े हैं। सोने को कार में लादकर प्रदेश से बाहर ले जाने की तैयारी थी।
MP NEWS: किसका सोना, पता लगा रहे अधिकारी
राजधानी के मेंडोरी इलाके से आयकर अफसरों की टीम ने गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात करीब दो बजे छापा मारकर 52 किलो सोना जब्त किया। यह सोना एक गाड़ी में भरकर ठिकाने लगाने की तैयारी थी। आयकर विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम अब यह पता कर रही है ये सोना किसका है और कहां ले जाया जा रहा था?