Kshatriya community meeting Sagar: खबर मप्र के सागर जिले से है जहां क्षत्रिय समाज के संचालक मंडल की अहम बैठक आज होटल रॉयल पैलेस, किला कोठी में संयोजक कृष्णा सिंह महुआखेड़ा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में जिले भर से आए समाजसेवी, जनप्रतिनिधि, जनपद व जिला सदस्य, अध्यक्ष और उपाध्यक्ष सहित समाज के कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक की शुरुआत महाराणा प्रताप और महाराजा छत्रसाल के चित्रों पर माल्यार्पण कर की गई।
बैठक में कई बिषयों पर हुई चर्चा
बैठक में क्षत्रिय समाज के उत्थान और विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा की गई। इनमें प्रमुख रूप से समाज का नेतृत्व किसी गैर-राजनीतिक व्यक्ति को सौंपने, महाराणा प्रताप की प्रतिमा IG बंगला के सामने स्थापित करने और समाज भवन निर्माण के लिए जनप्रतिनिधियों के सहयोग से कार्यवाही करने का निर्णय लिया गया।
राजा उदयन शाह की स्मृति के प्रवेश द्वार को लेकर हुई चर्चा

इसके अलावा सागर नगर के संस्थापक राजा उदयन शाह की स्मृति में शहर के चारों दिशाओं में मुख्य प्रवेश द्वार बनाए जाने का प्रस्ताव भी रखा गया। समाज के गौरवशाली इतिहास को संरक्षित व प्रचारित करने पर भी चर्चा की गई और इसे लगातार आयोजनों के माध्यम से आमजन तक पहुँचाने का संकल्प लिया गया।
read more: हमीरपुर में शादी के स्टेज पर गिफ्ट बना ‘नीला ड्रम’, दोस्तों की अनोखी शरारत वायरल
29 मई को होगा भव्य आयोजन
बैठक में यह भी तय किया गया कि आगामी 29 मई को महाराणा प्रताप एवं राजा छत्रसाल की जयंती के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम स्वीडिश मिशन स्कूल से विशाल जुलूस के साथ प्रारंभ होकर IG बंगला, गोपालगंज होते हुए मोतीनगर थाने के पास पद्माकर सभागार में समापन तक चलेगा।
समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने ले लिए आयोजन जरूरी
बैठक की अध्यक्षता कर रहे संयोजक कृष्णा सिंह महुआखेड़ा ने कहा कि, “हम सभी क्षत्रिय समाज के विकास, संगठन और एकजुटता के लिए संकल्पित हैं। समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने और युवा पीढ़ी को अपने गौरवशाली इतिहास से जोड़ने के लिए ऐसे कार्यक्रम लगातार किए जाएंगे।”
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को दिया गया ज्ञापन

Kshatriya community meeting Sagar: बैठक के समापन पर उपस्थित समाजजनों द्वारा खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को समाज की मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। मंत्री ने आश्वासन देते हुए कहा कि क्षत्रिय समाज की सभी मांगों पर जल्द सकारात्मक कार्यवाही की जाएगी।
और भी ऐसी खबरों के लिए डाउनलोड करें nation mirror app
रिपोर्टर-देवभूषण दुबे,सागर
