KRK Govinda Controversy: फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने दिग्गज गोविंदा 90 के दशक के फेमस एक्टर्स में से एक हैं। वो आए दिन अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में बने रहते है। पिछले ही दिनों उनके तलाक की खबरें सामने आई थी हालांकि कुछ दिनों बाद ही उनकी पत्नी सुनीता का बयान आया था, जिससे यह क्लियर हो गया था कि तलाक की खबरे झूठी हैं। ऐसे में विवादों में रहने वाले कथित फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान (KRK) ने गोविंदा पर एक बड़ा और विवादित बयान दिया है। उन्होंने दावा किया कि गोविंदा की मानसिक स्थित ठीक नहीं है।
Read More: Celebrity MasterChef India Winner: विनर बने गौरव खन्ना, जाने प्राइज मनी..
KRK का विवादित बयान..
हाल ही में कमाल आर खान ने गोविंदा के बारें में बात करते हुए कहा कि –
“जो लोग कहते हैं बॉलीवुड वालों ने गोविंदा का करियर खत्म किया है, ये बिल्कुल गलत है, गोविंदा ने अपना करियर खुद खत्म किया है क्योंकि वह मानसिक रूप से अस्थिर हैं।”
View this post on Instagram
KRK Govinda Controversy: शूटिंग के समय करते थे अजीब हरकतें…
KRK ने अपने वीडियो में कहा कि- फिल्म बड़े मियां छोटे मियां के दौरान गोविंदा ऐसी हरकतें करते थे जो कि लोगों को हैरान करने के लिए काफी थीं। इस दौरान उनको देखकर लोग डर जाते थे। गोविंदा अपनी दिवंगत मां से घंटों बातें किया करते थे और इसी के चलते उन्होने अपना करियर खुद बर्बाद कर लिया। अगर वो फिल्म इंडस्ट्री में किसी को दोषी ठहराते हैं तो ये पूरी तरह से गलत है।

केआरके ने लगाया ऐसा आरोप?
उन्होंने कहा कि जब गोविंदा 2008 की फिल्म मनी है तो हनी है की शूटिंग कर रहे थे, तो उन्होंने इसके डायरेक्टर गणेश आचार्य से कहा कि उनके गुरु ने उन्हें एक दिन मुर्गी के साथ शूटिंग करने के लिए कहा है ताकि फिल्म सुपरहिट हो जाए।
फिर केआरके ने दावा किया कि गोविंदा ने 2009 की फिल्म लाइफ पार्टनर के सेट पर अपनी मृत मां निर्मला देवी, जिनका 1996 में निधन हो गया था, लेकिन उन्होंने अपने भाई कीर्ति को कहा कि अम्मी को लेकर सेट पर आ जाओ। फिर कीर्ति पहुंचा और बिल्कुल ऐसे इंटर किया जैसे की सच में उसके साथ अम्मी हो। फिर गोविंदा ने उनसे 2 घंटे तक बात की। इससे पूरी यूनिट डर गई थी।
KRK Govinda Controversy: गोविंदा आखिरी बार नजर आए थे ‘रंगीला राजा’ में…
गोविंदा को आखिरी बार 2019 की फिल्म रंगीला राजा में देखा गया था, जो कि 1981 की तमिल फिल्म नेत्रिकन की रीमेक थी। इस फिल्म में मिशिका चौरसिया, दीगंगना सूर्यवंशी, शक्ति कपूर और प्रेम चोपड़ा भी थे। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स ने नकारात्मक प्रतिक्रिया दी और यह बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई।
गोविंदा ‘दूल्हे राजा’, ‘आंखें’, ‘राजा बाबू’, ‘दीवाना मस्ताना’, ‘कुली नंबर 1’, ‘हसीना मान जाएगी’ जैसी बेहतरीन फिल्मों से उन्होंने दर्शकों के दिलों पर राज किया है। उनका कॉमिक टाइमिंग, डांस स्टाइल और स्क्रीन प्रेजेंस लाजवाब था।
तलाक की खबर आई थी सामने…
कुछ दिनों से गोविंदा और सुनीता आहूजा की तलाक की खबरें सामने आई थी जिस पर अब स्वंय सुनीता आहूजा का बयान सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा गया था कि, गोविंदा का 30 साल की एक मराठी एक्ट्रेस के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है, जिसकी वजह से अब शादी के 37 साल बाद गोविंदा और सुनीता अहूजा तलाक ले रहें है।

सुनीता आहूजा का बयान…
उन्होंने कहा कि- “हम अलग-अलग रहते हैं, मतलब जब उन्होंने पॉलिटिक्स ज्वॉइन की थी, तब मेरी बेटी जवान हो रही थी, तो सारे कार्यकर्ता घर पर आते थे, तो जवान बेटी है, हम हैं, हम शॉर्ट्स पहन के घर में घूमते हैं, तो इसलिए हमने सामने ऑफिस ले लिया था, अगर इस दुनिया में मुझे और गोविंदा को कोई अलग कर दें किसी का माई का लाल तो वो सामने आ जाए”।

कुछ समय पहले गोविंदा के वकील और आरती सिंह का बयान भी सामने आया था और दोनों ने ही पहले ही तलाक खबरों को अफवाह करार दिया था। ऐसे में सुनीता आहूजा के बयान ने तलाक की खबरों पर रोक लगा दी है।
