Kriti Sanon Dance Video Viral: बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नूपुर सेनन सिंगर स्टेबिन बेन से शादी करने जा रही हैं, उनके शादी के फंक्शन शुरु हो चुके हैं। बीते दिन नूपुर की संगीत सेरेमनी का आयोजन किया गया था, जिसमें कृति सेनन ने जमकर डांस किया। उनके साथ वरुण शर्मा ने भी डांस किया इनके अलावा कृति की बहन नूपुर ने भी धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस दी, उनके संगीत के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहें है।
Kriti Sanon Dance Video Viral: कृति सेनन का वीडियो वायरल
नूपुर सेनन की शादी से पहले संगीत फंक्शन रखा गया, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहें है। संगीत सेरेमनी की वायरल वीडियो में कृति सेनन ने जमकर ठुमके लगाएं। उन्होंने बहुत से गानों में डांस किया। कृति ने भोजपुरी गाने ‘कमरिया तोरे लाफा…’ गाने पर डांस किया, उनके साथ इस गाने पर एक्टर वरुण शर्मा दी जमकर डांस करते नजर आएं। कृति और वरुण दोनों काफी अच्छे दोस्त है।

फिर कृति ने अपनी बहन नूपुर और कजिन के साथ ‘सजना दी वारी वारी जाऊंगी..’ गाने में डांस करती नजर आईं, जिसमें नूपुर बेहद खूबसूरत लग रही थी। वहीं सिंगर स्टेबिन बेन भी उनके डांस को इंज्वाय करती नजर आ रही है।

Kriti Sanon Dance Video Viral: कृति ने मां के साथ किया इमोशनल डांस
एक्ट्रेस ने अपनी मां के साथ बेहद खूबसूरत अंदाज में डांस किया , जिसमें वो और उनकी मां नूपुर पर प्यार लुटाती नजर आईं। दोनों इस दौरान काफी इमोशनल भी दिखाई दी। उन्होंने मां के साथ ‘ दिल तू जान तू…’ गाने में डांस किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर आग लगा रहा है।

कृति ने ‘तेरे हथ्था बिच मेंहदी का रंग खिला ..’ गाने पर भी डांस किया, जिसमें नूपुर सेनन इमोशनल होते नजर आई।
11 जनवरी को होगी नूपुर और सिंगर स्टेबिन की शादी
स्टेबिन बेन और नूपुर सेनन 11 जनवरी यानि की कल शादी की बंधन में बंध जाएंगे। शादी से पहले हल्दी सेरेमनी और संगीत सेरेमनी रखी गई, जिसके वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं। वहीं नूपुर और स्टेबिन का भी डांस वायर हुआ, जिसमें दोनों ‘ हम तेरे दीवाने हैं..’ गाने में डांस किया।

नूपुर सेनन ने शेयर की थी प्रपोजल की रोमैटिंग तस्वीरें
नूपुर ने अपने खास पल को अपने फैंस के साथ शेयर किया था। दरअसल, एक्ट्रेस के लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड फेमस सिंगर स्टेबिन बेन ने उन्हें खास तरीके से घुटनों में बैठकर डायमंड रिंग देकर शादी के लिए प्रपोज किया, और एक्ट्रेस ने शादी के लिए हां कर दी है। और इस खास पल की तस्वीरे सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की है, जिसमें वो अपने हीरे की अंगूठी फ्लांट करते नजर आ रही है।
कहां किया था प्रपोज?
स्टेबिन बेन ने नूपुर को विदेश में तलाब के बीचो बीच नाव में ढेर सारे फूलों के साथ उन्हें प्रापोज किया। जिस जगह पर प्रपोज किया वहां का व्यू काफी खूबसूरत था, उन्होंने रिंग पहनाकर कहा – ‘will you marry me?’ इसके जवाब में उन्होंने कहा – ‘हां’
दोनों एक साथ काफी खुश और खूबसूरत दिखाई दे रहें हैं। नूपुर ने तस्वीरें शेयर कर नीचे कैप्शन में लिखा कि- “संभावनाओं से भरी इस दुनिया में, मुझे अब तक का सबसे आसान ‘हां’ कहने का अनुभव मिला।”
Also Read-Sakat Chauth Vrat 2026: कब है तिलकुट चौथ व्रत, जानिए पूजन- विधि?
2021 से नूपुर और स्टेबिन के डेटिंग की चर्चाएं
साल 2021 और 2022 के बीच नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन को बहुत बार एक साथ देखा गया , जिसके बाद से ही दोनों के डेटिंग की खबरे तेज हो गई थी। लेकिन दोनों की ओर से इस पर कोई ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया था। और जब भी दोनों से रिश्ते के बारे में पूछा गया तो दोनों ने कहा कि – हम बस दोस्त हैं।

नूपुर और स्टेबिन के करियर की बात करें तो..
अगर नूपुर सेनन की बात करें तो वो कई म्यूजिक एल्बम में काम कर चुकी हैं, उन्होंने साउथ की फिल्मों में भी काम किया है, साल 2023 में वो तमिल फिल्म ‘टाइगर नागेश्वर राव’ में नजर आईं थी, जबकि स्टेबिन बेन एक इंडियन फेमस सिंगर है, जिन्होंने ‘रुलाके गया इश्क तेरा’, ‘तू आशिकी है मेरी’ और ‘बारिश बन जाना’ गानों को अपनी आवाज दी है।
Also Read-OMG 3 film Casting Update: OMG 3 में होगी इस मशहूर एक्ट्रेस की एंट्री!
