3000 से अधिक मंदिरों मनाया जाएगा उत्सव
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर मध्य प्रदेश के 3000 से अधिक श्रीकृष्ण मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान और 100 से ज्यादा प्रमुख स्थलों पर 155 से ज्यादा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे. इन कार्यक्रमों में 1000 से अधिक कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से श्रीकृष्ण भक्ति संगीत, भजन, कीर्तन करेंगे. राज्य सरकार ने 14 अगस्त को बलराम जयंती और हलधर महोत्सव मनाया। वहीं 16 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर ”श्रीकृष्ण पर्व” एवं लीला पुरुषोत्तम का प्राकट्योत्सव का आयोजन करने जा रही है। सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि इन अवसरों पर होने वाले कार्यक्रमों में सभी वर्गों की सहभागिता सुनिश्चित की जा रही है।

CM निवास पर होगा कार्यक्रम
Krishna Festival Madhya Pradesh: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मुख्य कार्यक्रम मुख्यमंत्री के निवास पर दोपहर 2 बजे से आयोजित होगा। जिसमें 1000 से ज्यादा बाल गोपाल श्रीकृष्ण की वेशभूषा में अपने परिजनों के साथ शामिल होंगे। इस अवसर पर इस्कॉन मंदिर के माध्यम से गोपाल कृष्ण का अभिषेक किया जाएगा। मुख्यमंत्री पधारे अतिथिगण और सहभागीगण तथा उनके साथ बाल गोपालों को माखन मिश्री, लड्डू गोपाल का विग्रह एवं हर घर गोकुल, घर घर गोपाल प्लेकार्डस तथा मोरपंख भेंट करेंगे।
जन्माष्टमी पर बरसेंगे रंग,
आनंद और उल्लास के संग… pic.twitter.com/z8GlGQl9R7— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) August 14, 2025
जन्माष्टमी पर विद्यालयों में होंगे कार्यक्रम
प्रदेश के शासकीय विद्यालयों में 16 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर भगवान श्रीकृष्ण के जीवन पर केन्द्रित आयोजन किये जाएंगे। इसको में लोक शिक्षण संचालनालय ने समस्त जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश जारी कर दिए है। आदेश में कहा गया है कि विद्यालयों के शिक्षकों को भगवान श्रीकृष्ण लोक कल्याणकारी विचारों को आमजन तक पहुँचाने का कार्य किया जाएं। ‘मेरा कान्हा – मेरा अभिमान’ जैसे ऑनलाइन कैंपेन, श्रीकृष्ण पर रील प्रतियोगिता या स्मार्ट झांकी डिजाइन चैलेंज आयोजित किये जाएंगे। निर्देश में यह भी कहा गया कि कार्यक्रम के फोटो dpividhya@gmail.com पर भेजी जाएं।
भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के पावन अवसर परमध्यप्रदेश के तीन हज़ार मंदिरों में 14 से 18 अगस्त, 2025 तक श्रीकृष्ण पर्व मनाया जाएगा। इस दौरान मंदिरों में विविध धार्मिक अनुष्ठान जैसे श्रृंगार प्रतियोगिता, मटकी फोड़, रासलीला होंगे तथा प्रदेश के प्रमुख स्थलों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम,… pic.twitter.com/5vtH0auQeQ
— संस्कृति संचालनालय, भोपाल (@culturempbpl) August 14, 2025
Krishna Festival Madhya Pradesh: इनामों की होगी बछौर
मंदिरों में मटकी-फोड़, रास-लीला, भजन संध्या के साथ साज-सज्जा, श्रृंगार प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। मंदिरों में अनुपम श्रृंगार के लिए 1.50 लाख रुपये के तीन, 1.00 लाख रुपये के लिए 5 और 51 हजार रुपये के सात पुरस्कारों का वितरण किया जाएगा। MP के सभी होटलों में जन्माष्टमी मनाये जाने की अनोखी पहल भी की जा रही है।
