Varun Tej baby boy: साउथ सिनेमा के जाने – माने एक्टर वरुण तेज और उनकी पत्नी लावण्या त्रिपाठी के घर नन्हा मेहमान आया है। कपल ने बेटे का स्वागत किया है, जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की। इस खास मौके पर कोनिडेला परिवार और फैंस ने ढेरों शुभकामनाएं दीं। इस खुशखबरी के सामने आने के बाद वरुण तेजा का नाम काफी ट्रेंड कर रहा है। हर कोई उन्हें ही सर्च करने में लगा है।
Read More: Coolie OTT Release: Rajinikanth की ब्लॉकबस्टर फिल्म, जानिए किस प्लेटफॉर्म पर होगी स्ट्रीम और कब?
एक्टर वरुण और लावण्या ने शेयर की पहली तस्वीर…
वरुण तेज ने भी अपने इंस्टाग्राम पर ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर पोस्ट की, जिसमें लावण्या बेटे को गोद में लिए दिखाई दे रही हैं। वरुण अपने बेटे के माथे को प्यार से चूमते नजर आए। तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा – “हमारा छोटा सा शहजादा – 10.09.2025।”
View this post on Instagram
चिरंजीवी ने सोशल मीडिया पर तस्वीर की शेयर कर दी बधाई…
एक्टर चिरंजीवी ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वे अपने भतीजे के नवजात शिशु को गोद में लिए नजर आए। तस्वीर में वरुण तेज अपने बेटे को देखकर मुस्कुरा रहे थे। और उन्होंने वरुण और लावण्या को पैरेंट्स बनने की शुभकामनाएं देते हुए कैप्शन में लिखा –
“कोनिडेला परिवार में तुम्हारा स्वागत है! वरुण तेज और लावण्या को माता-पिता बनने की ढेरों बधाई। नागाबाबू और पद्मजा को दादा-दादी बनने की शुभकामनाएं। यह नन्हा परी हमेशा खुशहाल और स्वस्थ रहे।”
View this post on Instagram
राम चरण और उपासना ने दी शुभकामनाएं
राम चरण ने X पर बधाई देते हुए लिखा – “आपके प्यारे बच्चे के जन्म पर ढेर सारी बधाई। आपका बच्चा आप दोनों और पूरे परिवार के लिए खुशी लेकर आए।”
वहीं, उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी ने भी इंस्टाग्राम पर दिल वाले इमोजी के साथ बधाई दी।
Dear Varun and Lavanya,
Huge congrats on your precious little one ❤️❤️I’m so happy seeing you both start this amazing chapter. May your baby bring you both and our family immense joy and happiness. God bless you 3 🥰❤️@IAmVarunTej @Itslavanya pic.twitter.com/BvIMANrLSu
— Ram Charan (@AlwaysRamCharan) September 10, 2025
फिल्म इंडस्ट्री से कई लोगों ने दी बधाइयां…
वरुण और लावण्या को बधाई देने वालों में श्रिया सरन, सामंथा, रकुल प्रीत सिंह, संदीप किशन और रेजिना कैसेंड्रा भी शामिल रहे। सबने प्यार और दुआएं दीं।
2023 में हुई थी शादी…
वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी ने 1 नवंबर 2023 को इटली के टस्कनी में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी। इसी साल मई में वरुण ने सोशल मीडिया पर पत्नी के प्रेग्नेंट होने की खबर शेयर की थी।
View this post on Instagram
कपल का फिल्मी करियर…
वरुण तेज ने 2014 में फिल्म ‘मुखुंडा’ से डेब्यू किया। उनकी हिट फिल्मों में ‘ठोली प्रेम’ (2018), ‘गड्डलकोंडा गणेश’ (2019), ‘F2’ (2019) और ‘F3’ (2022) शामिल हैं।
लावण्या त्रिपाठी ने 2012 में ‘अंदाला रक्षसी’ से शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने ‘श्रीरास्तु शुभमस्तु’, ‘अर्जुन सुरावरम’, ‘A1 एक्सप्रेस’ जैसी फिल्मों और हाल की वेब सीरीज ‘पुलि मेका’ (2023) व ‘मिस परफेक्ट’ (2024) में काम किया।
View this post on Instagram
ऑन-स्क्रीन साथ काम कर चुके हैं वरुण और लावण्या…
दोनों ने पहली बार फिल्म ‘मिस्टर’ (2017) में साथ काम किया था। इसके बाद ‘अंतरिक्षम 9000 KMPH’ (2018) में भी ये जोड़ी नजर आई थी।
