
Kohli Dance RCB Victory (1)
Kohli Dance RCB Victory: आईपीएल 2025 के आईपीएल 2025 सीजन में आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स को उनके ही घर में धोया, जिसमें चेन्नई को 50 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा, आपको बता दें कि RCB ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 196 रन बनाए। वहीं जवाब में CSK ने महज 146 रन ही बनाए। और 17 साल बाद RCb ने CSK को चेपॉक में हाराया। इसी बीच विराट का एक वीडियों सामने आया है, जिसमें वो जीत की खुशी मनाते डांस करते नजर आ रहें है।
आपको बता दें, आखिरी बार विराट की RCB ने 2008 में CSK को चेपॉक में हराया था।
Kohli Dance RCB Victory: RCB का मैच और विराट की मस्ती..
आरसीबी का मैच हो और विराट मस्ती करते न दिखे ये कभी होता ही नही, विराट अपने बल्ले के साथ साथ अपने मस्ती भरे अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं। बीते दिन 28 मार्च को आरसीबी का चेन्नई से मैच हुआ था, और मैच दौरान सबके चहीते चीकू किंग कोहली के मस्ती भरे अंदाज देखने को मिले। और जीत के बाद उनको डांस करते देखा गया।
Kohli Dance RCB Victory: विराट का डांस…
17 साल बाद चेपॉक में चेन्नई को पटकनी देने के बाद आरसीबी ने जमकर जश्न मनाया। इस दौरान विराट कोहली खूब नाचे, और उनके साथ ड्रेसिंग रूम के भीतर सभी खिलाड़ी नाचे और सभी काफी खुश नजर आए , और हनुमाकाइंड के गाने पर डांस किया, इस वीडियो को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है, जिसमें लियम लिविंगस्टन, फिल सॉल्ट जश्न मनाते नजर आ रहें है।
View this post on Instagram
मैच के दौरान जडेजा को छेड़ते दिखे कोहली..
सीएसके की बैटिंग के दौरान जब जडेजा बैटिंग कर रहें थे तो विराट कोहली उन्हें चिढ़ाते नजर आए, पीछे से कमेंटेटर कमेंट करते हुए कहते नजर आए – देखिए कैसे विराट जड्डू को चिढ़ाते नजर आ रहें है, ऐसा लग रहा है जैसे कह रहें हो कि तुम कुछ भी कर लो गुरु अब मैच नहीं जीत पाओंगे।, उनका मस्ती भरा अंदाज सबका दिल जीत लेता है।
विकेट गिरते ही चीकू हुए खुश..
मुकाबले के दौरान तीसरे विकेट गिरने पर वो खुशी से हैजलवुड के ऊपर पीठ पर लद गए। आरसीबी के लिए सबसे अधिक तीन विकेट जोश हेजलवुड ने झटके।
कोहली ने मैच खत्म होते ही माही को लगाया गले…
मैच जैसे ही खत्म हुआ, किंग कोहली ने एम एस धोनी को गले लगाया। उनसे बात चीत करते नजर आएं..
चेन्नई से मुकाबले के पहले..kohli का क्रेज..
मैच से पहले CSK को सपोर्ट करने पहुची जनता में विराट का क्रेज देखने को मिला सब किंग कोहली के आते ही उन्हें चीयर किया और उनसे ऑटोग्राफ भी लेते नजर आएं। देखिए कैसे सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं।
View this post on Instagram
आरसीबी की चेन्नई पर धमाकेदार..
मैच की बात करें तो आरसीबी के लिए फिल साल्ट ने 16 गेंद में 5 चौके और 1 छक्के से 32 रन बनाए। इसके बाद कप्तान रजत पाटीदार ने 32 गेंद में 4 चौके और 3 छक्के से 51 रन की पारी खेली। जिससे आरसीबी ने पहले खेलते हुए 196 रन बनाए। इसके बाद आरसीबी के लिए सबसे अधिक तीन विकेट जोश हेजलवुड ने झटके। जिससे चेन्नई की टीम 146 रन ही बना सकी।

डोसा, इडली..से DJ ने जितेश को चिड़ाया
RCB के जितेश शर्मा को आउट होने के बाद चेन्नई के डीजे ने चिढ़ा दिया। जैसे ही जितेश आउट हुए उसी वक्त DJ ने ‘डोसा, इडली, सांभर, चटनी, चटनी’ गाना चलाया। बता दे कि, जितेश शर्मा 12 रन बनाकर आउट हुए। उनको नूर अहमद ने आउट किया। जब वे आउट होकर जा रहे थे तब DJ ने उन्हें छेड़ने की कोशिश की. अब यह क्लिप सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही है।
लेकिन आखिर DJ ने जितेश को चिड़ाया क्यों?
CSK vs RCB Dhoni vs Virat: RCB ने पिछले दिनों एक Video पोस्ट किया था जिसमें जितेश शर्मा से पूछा गया – कि चेन्नई का नाम सुनकर दिमाग में क्या आता है तो उन्होंने मस्तीभरे अंदाज में कहा –
‘डोसा, इडली, सांभर, चटनी, चटनी.’
Playing-11
RCB: रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, लियम लिविंगस्टन, फिल सॉल्ट, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल।
Impact Player: सुयश शर्मा।
CSK: ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), MS धोनी (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, रवींद्र जडेजा, सैम करन, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना और खलील अहमद।
Impact Player: शिवम दुबे।