KL Rahul Retirement: भारतीय टीम के बेहतरीन बल्लेबाज केएल राहुल ने अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने की खबरें सामने आ रही हैं। बतादें सोशल मीडिया पर एक दिलचस्प इंस्टाग्राम स्टोरी वायरल हो रही है। इसमें ये दावा किया जा रहा है कि केएल राहुल ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। आइए जानते हैं क्या है सच्चाई?
Read More- Financial Freedom : 9 आदतें जो दे सकती हैं आपको वित्तीय स्वतंत्रता
राहुल की वायरल पोस्ट
सोशल मीडिया पर एक केएल राहुल नाम से पोस्ट जमकर वायरल हो रही है। इसमें दावा किया जा रहा है कि केएल राहुल ने इंटरनेशनल किक्रेट को अलविदा कह दिया है। वहीं, केएल राहुल के आधिकारिक सोशल मीडिया पर संन्यास से जुड़ी कोई घोषणा नहीं की गई है। राहुल ने हाल ही में भारतीय वनडे टीम में जगह बनाई है।
Read More- WTC Highest Runs: रुट तोड़ेंगे जायसवाल का रिकॉर्ड, 6 रन बनाते ही निकल जाएंगे आगे
KL Rahul Retirement: राहुल का करियर
भारतीय टीम के इस बल्लेबाज ने ने 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया था। केएल ने भारतीय टीम के लिए 50 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने 34.08 की औसत से 2863 रन बनाए हैं। वहीं वनडे में उन्होंने 77 मुकाबलों में 49.15 की शानदार औसत से 2851 रन बनाएं है और खेले गए 72 टी20 मुकाबलों में 37.75 के औसत से 2265 रन बनाए हैं। इसके अलावा वह आईपीएल में लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान भी हैं। इसके अलावा ये बतादें की श्रीलंका दौरे पर केएल राहुल को वनडे टीम में जगह भी मिली थी। उम्मीद की जा रही है कि जल्दी राहुल बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं।