Kkr Vs Srh Highlights: बीती रात आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला केकेआर और हैदराबाद के बिच चेन्नई में खेला गया। जो टीम इस सीजन हर टीम को चुप करवाती थी उसी टीम को केकेआर ने इस सीजन में 3 बार चुप करवा दिया। केकेआर की टीम इस सीजन में तीनों बार हैदराबाद को हराने में कामयाब हुई। लेकिन कल का मैच फाइनल की तरह नहीं रहा। पहले बैटिंग करते हुए हैदराबाद महज 113 रन पर ही आलआउट हो गई। इसके चलते केकेआर ने हैदराबाद को आसानी से हरा दिया।
Read More- Google Maps देखकर चला रहे थे कार, कार लेकर नदी में जा डूबे
Contents
Kkr Vs Srh Highlights: फाइनल में लड़खड़ाई हैदराबाद
चेन्नई में हुए इस मैच में हैदराबाद के कप्तान टॉस जीत कर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। लेकिन ये फैसला उनपर ही भारी पड़ गया। इस सीजन में शानदार बैटिंग कर रही हैदराबाद फाइनल में टिक नहीं पाई। पहले ही ओवर में पहले स्टार्क ने अभिषेक शर्मा को चलता किया। इसके बाद अगले ही ओवर में वैभव अरोड़ा ने हेड को पहली ही बॉल में आउट कर हैदराबाद को शुरुवाती झटका दे दिया। हैदराबाद के कोई भी बल्लेबाज अच्छा स्कोर नहीं बना सके। राहुल त्रिपाठी 9, मारक्रम 20, नितीश रेड्डी 13, क्लासेन 16, पैट कमिंस 24 इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज 10 रन से ज्यादा नहीं बना पाया।
Kkr Vs Srh Highlights: केकेआर की आसान जीत
फाइनल जैसे मैच में 114 रन का लक्ष्य काफी कम होता है। लेकिन कब फील्डिंग टीम कमबैक करले कुछ भरोसा नहीं। केकेआर का पहला विकेट 11 तुन पर सुनील नरेन के रूप में गिरा। वो 6 रन बना कर कमिंस का शिकार बने। लेकिन इसके बाद हैदराबाद को वापसी का मौका नहीं मिला। गुरबाज और वेंकटेश अय्यर ने केकेआर की पारी संभाली। फाइनल में वेंकटेश अलग ही रूप में दिखे वो भुवनेश्वर कुमार के 1 ओवर में ही 20 रन जड़ दिए। दोनों ने टीम को जीत के दहलीज तक पहुंचाया। लेकिन तब गुरबाज 39 के स्कोर पर आउट हो गए। फिर वेंकटेश ने अपनी फिफ्टी पूरी करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।
Kkr Vs Srh Highlights: केकेआर की तूफानी गेंदबाजी
ये मैच काफी आसानी से केकेआर ने अपने नाम किया। पहले बोलिंग में मिचेल स्टार्क और वैभव ने हैदराबाद को शुरुवाती झटके दिए। इसके बाद हर्षित राणा,सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसल ने भी बखूबी काम को अंजाम दिया। इस मैच में आंद्रे रसल को सबसे ज्यादा 3 विकेट मिले। इसके अलावा हर्षित राणा और मिचेल स्टार्क को 2-2 विकेट्स मिले। नरेन, वरुण चक्रवर्ती और वैभव को 1-1 विकेट मिले। इस वजह से हैदराबाद को केकेआर महज 113 रन पर रोकने में कामयाब रही।
Read More- Babar Azam 2024: पाकिस्तानी कप्तान हैं “नाकाम” भाई? इस एक्ट्रेस ने कह दी बड़ी बात
Kkr Vs Srh Highlights: फाइनल में हैदराबाद फ्लॉप
हैदराबाद की टीम की बैटिंग बोलिंग दोनों ही इस फाइनल में खराब रही। टीम की बैटिंग की बात करें तो ओपनर से लेकर लोअर आर्डर तक सभी ने निराश किया। इस टीम के लिए उनके कप्तान कमिंस ही सबसे ज्यादा रन बनाए। इसके अलावा हर एक खिलाड़ी ने निराश किया। गेंदबाजी में बात करें तो पहला विकेट कमिंस ने ही दिलाया था। लेकिन उसके अलावा कोई भी गेंदबाज दबदबा बनाने में कामयाब नहीं हुए। इसका नतीजा रहा की हैदराबाद को हार का सामना करना पड़ा।
Kkr Vs Srh Highlights: केकेआर के खिलाड़ियों का डांस
Kkr Vs Srh Highlights: मैदान पर रिंकू सिंह की मस्ती दिखी तो मैदान के बाहर यानी टीम होटल पहुंचने पर KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर का डांस नजर आया. टीम होटल पहुंचने पर IPL ट्रॉफी लिए श्रेयस अय्यर को जब फैंस ने घेरा तो वो वहीं डांस करने लगे है. फैंस देखते रहे और जीत की खुमारी में ट्रॉफी हाथों में उठाए श्रेयस अय्यर झूमते रहे. इस दौरान फैंस को IPL चैंपियन कप्तान श्रेयस अय्यर का वीडियो बनाने का अच्छा मौका भी मिल गया.