KKR Vs RR LIVE: आईपीएल 2024 लीग स्टेज का आज आखिरी मुकाबला टेबल टॉपर कोलकाता का सामना राजस्थान रॉयल्स के साथ होगा। ये मुकाबला शाम 7.30 बजे से गुवाहाटी में खेला जाएगा। ये मुकाबला केकेआर के लिए वार्मअप की तरह होगा। दोनों ही टीम के स्टार ओपनर इस प्लेऑफ का हिस्सा नहीं होंगे। राजस्थान के ओपनर जोश बटलर और केकेआर के ओपनर फिलिप साल्ट दोनों ही इंग्लैंड लौट चुके हैं।
Read More- Csk Vs Rcb Highlights 2024: चेन्नई को हराकर आरसीबी पहुंची प्लेऑफ में, जानिए चेन्नई की हार की वजह
Contents
KKR Vs RR LIVE: केकेआर का प्रदर्शन
केकेआर की टीम इस सीजन में शानदार फॉर्म में है। इस टीम ने अब तक कुल 13 मुकाबले खेले हैं। जिसमे से इसे 9 मैच में जीत और 3 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा गुजरात के खिलाफ वाला मैच बारिश के वजह से बेनतीजा रहा था। केकेआर तो इस सीजन टॉप 2 में क्वालीफायर ही खेलेगी। केकेआर की टीम आज का मैच जीत कर आत्मविश्वास के साथ आगे जाने का प्रयास करेगी।
KKR Vs RR LIVE: राजस्थान का प्रदर्शन
राजस्थान की हालत की बात करें तो ये टीम की कहानी थोड़ी अलग रही है। पहले हाफ में राजस्थान का प्रदर्शन शानदार था। लेकिन दूसरे हाफ में ये टीम का प्रदर्शन लड़खड़ा गया। अब तो ये हाल है की उनके ओपनर जोश बटलर ने भी उनका साथ छोड़ दिया है। वो अपने देश लौट गए हैं। अब ये हाल है की उनकी टीम ओपनिंग में थोड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है।
KKR Vs RR LIVE: इन खिलाड़ियों पर होगी जिम्मेदारी
राजस्थान के कप्तान संजू सेमसन, ओपनर यशस्वी जायसवाल और रियान पराग के ऊपर बल्लेबाजी की जिम्मेदारी होगी। साथ ही विदेशी बल्लेबाजों की बात करें तो हेटमायर और पॉवेल से भी उम्मीदें होंगी। गेंदबाजी में देखे तो बोल्ट, चहल, अश्विन, संदीप शर्मा और आवेश खान के ऊपर नजर रहेगी। खासकर चहल जो की काफी समय से अपनी फॉर्म को तलाश रहे हैं।
KKR Vs RR LIVE: केकेआर के पास अच्छा मौका
केकेआर के पास बड़े मैच से पहले आज वार्मअप करने का अच्छा मौका है। लेकिन इस टीम के सामने एक बड़ी चुनौती रहेगी की वो अपने ओपनर साल्ट के जाने से गुरबाज कैसा प्रदर्शन करते हैं। इस पुरे सीजन में केकेआर के ओपनर शानदार फॉर्म में हैं। आज देखना होगा की गुरबाज कैसा प्रदर्शन करते हैं। इसके अलावा श्रेयस, नितीश, नरेन, रसल, गुरबाज, रमनदीप पर बैटिंग में नजर रहेगी।
केकेआर की संभावित 11-
रहमनुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा [इम्पैक्ट सब्सिट्यूट: वैभव अरोड़ा/मनीष पांडे]
राजस्थान की संभावित 11-
यशस्वी जयसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, आवेश खान, युजवेंद्र चहल।