KKR vs RR IPL Playoff: कोलकाता नाइट राइडर्स IPL 2025 के 53वें मैच में राजस्थान रॉयल्स का सामना करेगी। पॉइंट टेबल पर KKR 7वें नंबर है। तो वहीं RR 8वें नंबर पर। KKR का टार्गेट जीत हासिल कर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीद को बचाए रखने का होगा।
Let’s make it 16-14 today 😎 pic.twitter.com/guBVpTcPkH
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) May 4, 2025
कोलकाता के लिए करो या मरो का मैच
KKR को लीग चरण के अब 4 मैच खेलने हैं और प्लेऑफ के लिए चारों मैच जीत कर 17 अंक तक पहुंचना है। फिलहाल कोलकाता की टीम 10 मैचों में 4 मैच जीती है। ऐसे में यह मुकाबला KKR के लिए करो या मरो वाला है। इस मैच में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स बड़ा बदलाव कर सकती है।
रहाणे की मैच में वापसी?
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इस सीजन में मैच खेलने वाले अनुकूल रॉय की जगह रमनदीप सिंह को मौका मिल सकता है। अनुकूल रॉय ने दिल्ली के खिलाफ 27 रन पर 1 विकेट लिया था। वहीं दिल्ली के खिलाफ मैच में चोटिल होने वाले कप्तान अजिंक्य रहाणे भी यह मैच खेल सकते हैं।
Read More: CSK vs RCB Virat and Ayush: विराट ने तोड़े कई रिकॉर्ड्स, आयूष की शानदार पारी.. चेन्नई फिर मैच हारी
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
KKR प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज,सुनील नरेन,अजिंक्य रहाणे (कैप्टन),अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर,रिंकू सिंह,आंद्रे रसेल,रोवमैन पॉवेल/मोईन अली,रमनदीप सिंह/अनुकुल रॉय,हर्षित राणा,वरुण चक्रवर्ती,वैभव अरोड़ा
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, शुभम दुबे, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्षाना/वानिंदु हसरंगा, फजलहक फारूकी/क्वेना मफाका, आकाश मधवाल, युद्धवीर सिंह/कुमार कार्तिकेय
Up next: 1 out of 3 very big opportunities to show up and make it memorable! 🔥💗 pic.twitter.com/RR1qKB6q5N
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 4, 2025
KKR vs RR IPL Playoff: हसरंगा की वापसी
राजस्थान की टीम प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी हैं और ऐसे में वह बिना किसी दबाव के मैदान पर उतरेंगी, जिससे निपटना KKR के लिए आसान नहीं होगा। आकाश मधवाल को राजस्थान के पिछले मैच में संदीप शर्मा की चोट के बाद पहला मौका मिला था और इस मैच में भी वह खेल सकते है। रसेल के खिलाफ अपनी गुगली के लिए हसरंगा की वापसी हो सकती है। वहीं 14 साल के वैभव का सामना करने में KKR को मुश्किल हो सकती है।
