
KKR vs RCB IPL 2025 (3)
KKR vs RCB IPL Weather Updates:आईपीएल 2025 के 18वें सीजन का आगाज 22 मार्च शनिवार यानी की आज होगा। इसकी ओपनिंग सेरेमनी शाम 6 बजे होगी। जिसमें पहला मुकाबला कोलकाता और आरसीबी के बीच कोलकाता में खेला जाएगा। लेकिन मैच के पहले ही मौसम विभाग ने कोलकाता में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।
Read More: IPL 2025 Opening Ceremony: आईपीएल 2025 ओपनिंग सेरेमनी में लगेगा सितारों का मेला…
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अगर ऐसे में बारिश हो जाती है तो पांच-पांच ओवर्स के लिए कट ऑफ टाइम रात के 10:56 बजे तक रखा जाएगा। और साथ ही बताया कि मैच को हर हाल में 12:06 AM तक समाप्त हो जाना चाहिए। वहीं अगर बारिश की वजह से मैच रद्द होता है, तो फिर दोनों टीमों को एक-एक अंक दिया जाएगा।
KKR vs RCB IPL Weather Updates: बारिश की आशंका…मौसम विभाग
IPL 2025 में डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर और आरसीबी के बीच पहला मैच कोलकता के ईडन गार्डन्स मैदान में खेला जाएगा। लेकिन इस मैच में बारिश के काले बदल मंडराते नजर आ रहें हैं। पश्चिम बंगाल के मौसम विभाग ने बारिश के साथ ही बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने की संभावना है की अशंका जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
पहला मुकाबला किसका…
आईपीएल का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच कोलकता के ईडन गार्डन्स मैदान में खेला जाएगा। यह मैच शाम 7.30 बजे से शुरु होगा। इस मुकाबले के बाद आरसीबी 28 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगा, जबकि केकेआर 26 मार्च को गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चेपॉक स्टेडियम में उतरेगी।
कहां देख सकेंगे लाइव मैच..
मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर होगी। वहीं, TV पर ब्रॉडकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और नेटवर्क 18 चैनलों पर भी किया जाएगा। और उद्घाटन समारोह का लाइव प्रसारण भी स्टार स्पोर्ट्स पर होगा जबकि लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।
KKR vs RCB IPL Weather Updates: ओपनिंग सेरेमनी का कुछ इस तरह होगा आगाज…
इसकी ओपनिंग सेरेमनी को शानदार बनाने का पूरा प्लान तैयार हैं। इस बार की ओपनिंग सेरेमनी में कई बड़े बॉलीवुड सितारे नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि सेरेमनी के दौरान बॉलीवुड के फेमस सेलिब्रिटी एक्टर वरुण धवन, एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और दिशा पाटनी परफॉर्म करने वाले हैं।
आपको बता दें कि, आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी शाम 6 बजे कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगी। जिसमें क्रिकेटर्स के साथ सितारों का भी मेला लगेगा।
दोनों टीमों की प्लेइंग XI….
RCB : विराट कोहली, फिल साल्ट, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा
KKR : क्विंटन डी कॉक, सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती