
KKR vs RCB IPL 2025 (1)
KKR vs RCB IPL 2025: आईपीएल 2025 के 18वें सीजन का आगाज 22 मार्च को होने जा रहा है। जिसमें पहला मुकाबला कोलकाता और आरसीबी के बीच कोलकाता में खेला जाएगा। लेकिन मैच के पहले ही बंगाल के मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।
देश विदेश में क्रिकेट फैंस के लिए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद अब आईपीएल 2025 का आगाज लोगो में उत्साह भर दिया है। और आईपीएल की पूरी तैयारी कर ली गई है। रंगारंग क्रिकेट देखने के लिए सभी फैंस की निगाहें आईपीएल मैच पर होंगी। अगर पहला मैच ही रद्द होने कि कगार में आया तो, सभी क्रिकेट फैंस निराश हो जाएंगे।
Read More: IOC Female President: IOC समिति की पहली महिला अध्यक्ष बनी क्रिस्टी कोवेंट्री…
KKR vs RCB IPL 2025: कोलकाता में मौसम खराब..मौसम विभाग ने दी जानकारी
IPL 2025 में डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर और आरसीबी के बीच पहला मैच कोलकता के ईडन गार्डन्स मैदान में खेला जाएगा। लेकिन इस मैच में बारिश के काले बदल मंडराते नजर आ रहें हैं। पश्चिम बंगाल के मौसम विभाग ने बारिश की अशंका जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बंगाल की खाड़ी के ऊपर एंटीसाइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से 20 और 21 मार्च को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में बारिश के साथ तेज हवाएं भी चलेंगी। और 22 मार्च तक बारिश होने का अनुमान लगाया है।
KKR vs RCB IPL 2025: RCB टीम के नए कप्तान है रजत..
31 साल के रजत पाटीदार IPL के 18वें सीजन में RCB के कप्तान के रूप में कदम रखेंगे। 2022 से 2024 के सीजन में डु प्लेसिस ने आरसीबी की कप्तानी की थी। लेकिन फ्रेंचाइजी ने उन्हें 2025 के सीजन के लिए रिटेन नहीं किया, जिसके बाद पाटीदार को कप्तान बनाया गया।
वहीं विराट कोहली 2008 से आईपीएल में आरसीबी से जुड़े हुए हैं और एक दशक से अधिक समय तक टीम के कप्तान रह चुके हैं। आईपीएल 2021 के बाद उन्होंने कप्तानी छोड़ दी थी। आपको बता दें, आरसीबी टीम वो टीम हैं जिसने अभी तक आईपीएल ट्रॉफी नही जीती।
KKR के कप्तान अजिंक्य रहाणे..
IPL 2025 में गत विजेता KKR को चैंपियन बनाने वाले श्रेयस अय्यर अब PBKS के कप्तान हैं, वहीं डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2025 के लिए अनुभवी भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को कप्तानी सौंपी है। रहाणे पहले 2022 में केकेआर टीम के लिए खेले थे और 2008 में आईपीएल की शुरुआत से ही इस लीग का हिस्सा होने वाले चुनिंदा खिलाड़ियों में से हैं।
रहाणे ने 2023 के बाद से आईपीएल में 23 पारियों में 148 की स्ट्राइक रेट से 568 रन बनाए हैं, टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज रहाणे ने पावरप्ले में 155 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे। 2022 में उन्होंने 7 पारियों में 133 रन बनाए थे।
IPL 2025 Opening Ceremony: सितारो का होगा बोलबाला..
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ओपनिंग सेरेमनी में श्रेया घोषाल, दिशा पाटनी, करण औजला, अरिजीत सिंह, श्रद्धा कपूर और वरुण धवन अपनी परफॉर्मेंस देंगे।
साथ ही आईपीएल 2025 के इस समारोह में संजय दत्त, सारा अली खान, प्रियंका चोपड़ा, करीना कपूर, कैटरीना कैफ, विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी, अनन्या पांडे, जाह्नवी कपूर, माधुरी दीक्षित, पूजा हेगड़े, उर्वशी रौतेला और आयुष्मान खुराना जैसे फेमस सेलिब्रिटी भी समारोह में शामिल हो सकते हैं।
रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि- अमेरिकी पॉप बैंड वन रिपब्लिक को भी सेरेमनी में परफॉर्म करने के लिए संपर्क किया गया है। पॉप बैंड वन रिपब्लिक ने हाल ही में करण औजला और दिशा पाटनी के साथ मिलकर ‘टेल मी’ गाना बनाया है।
IPL 2025 Opening Ceremony: सलमान और शाहरुख की हो सकती है एंट्री..?
आईपीएल 2025 के उद्घाटन समारोह में शाहरुख खान और सलमान खान के भी शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है। कहा जा रहा है कि सलमान अपनी फिल्म सिकंदर का प्रमोशन करने पहुंच सकते हैं। बता दें कि शाहरुख खान कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मालिक हैं, और वो अपनी टीम को सपोर्ट करने आ सकते हैं।
पहले मैच की होगी शुरुआत..
पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच है, और यह मैच हमेशा ही रोमांचक रहता है। फैंस को इस मैच का बेसब्री से इंतजार रहेगा, यह मैच 22 मार्च को रात 8 बजे से शुरू होगा। केकेआर आईपीएल 2024 की विजेता टीम रही है। इस बार केकेआर की कप्तानी अजिंक्य रहाणे के कंधों पर है।
IPL 2025 Opening Ceremony: दिशा पाटनी की परफॉर्मेंस पक्की..
आईपीएल के सोशल मीडिया हैंडल ने दिशा के सोशल मीडिया इंस्टाग्राम के साथ एक ज्वाइंट पोस्टर शेयर करते हुए दिशा पाटनी की परफॉर्मेंस की जानकारी देते हुए लिखा है कि – जब आईपीएल के 18 साल पूरे हो रहे हैं, तो पहले से कहीं ज़्यादा शानदार जश्न मनाने की ज़रूरत है! स्टेज पर धमाल मचाने के लिए सेनसेशनल दिशा पटानी से बेहतर कौन हो सकता है? #TATAIPL 18 की शानदार ओपनिंग सेरेमनी को मिस न करें!