
KKR vs RCB IPL 2025 (3)
KKR vs RCB IPL 2025: आईपीएल 2025 के 18वें सीजन के पहले मैच में आरसीबी ने धमाकेदार पारी खेलते हुए केकेआर को 7 विकेट से हराया। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान में खेला गया। जिसमें बेंगलुरु ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। वहीं केकेआर ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 174 रन बनाए। वहीं जबाव में 16.2 ओवर में 3 विकेट खोकर 177 रन बनाकर शानदार जीत दर्ज की। विराट और फिल शाल्ट की शानदार पारी ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
Read More: India CWG 2030 Bid: भारत ने CWG 2030 की मेजबानी के लिए किया विड..
KKR vs RCB IPL 2025: आरसीबी की शानदार बल्लेबाजी..
देवदत्त पडिक्कल 10 रन, रजत पाटीदार 16 गेंद में 34 रन बनाए, जिसमें 5 चौके, 1 छक्का शामिल हैं फिल सॉल्ट ने 31 गेंद में 56 रन बनाए,जिसमें 9 चौके और 9 छक्के शामिल हैं। विराट कोहली ने 36 गेंद में 59 रन बनाते हुए नबाद पारी खेली, जिसमें 4 चौके 3 छक्के शामिल हैं वहीं लियम लिविंगस्टन ने 5 गेंद में 15 रन बनाए और 17वें ओवर की दूसरी बॉल पर चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई।
KKR vs RCB IPL 2025: फिल सॉल्ट की शानदार पारी..
फिल सॉल्ट ने चौथे ओवर में विराट कोहली के साथ फिफ्टी की पार्टनरशिप पूरी कर ली। फिर फिल ने 7वें ओवर में अपनी धमादार बल्लेबाजी के चलते फिफ्टी पूरी कर ली थी। सॉल्ट ने 9वें ओवर में 31 गेंद में 56 रन बनाए,जिसमें 9 चौके और 9 छक्के शामिल हैं।
विराट का केकेआर के खिलाफ 1000 रन पूरे किए..
विराट कोहली ने धमाकेदार पारी खेली। किंग कोहली ने 13वें ओवर में अपनी फिफ्टी पूरी कर ली थी,इसी बीच एक फैन मैदान पर घुस आया और कोहली के पैरों पर गिर गया।
आपको बता दें कि किंग कोहली ने KKR के खिलाफ 1000 रन भी पूरे कर लिए हैं। विराट कोहली ने 36 गेंद में 59 रन बनाते हुए नबाद पारी खेली, जिसमें 4 चौके 3 छक्के शामिल हैं।
BCCI ने विराट को किया सम्मानित..
सितारों की भीड़ के बीच TATAIPL के 18 साल पूरे होने का जश्न शानदार अंदाज में मनाया गया। और आईपीएल में विराट कोहली के 18 साल पूरे होने पर BCCI के अध्यक्ष ने आरसीबी की रीढ़ की हड्डी किंग कोहली को सम्मानित किया गया।
KKR vs RCB IPL 2025: केकेआर की बल्लेबाजी..
KKR से कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 31 बॉल में 56 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं सुनील नरेन ने 26 बॉल पर 44 रन, अंगकृष रघुवंशी ने 30 रन,रिंकू सिंह 12 रन,वेंकटेश अय्यर 6 रन, अंद्रे रसेल 4 रन, रमनदीप सिंह 6 रन, हर्षित राणा 5 रन, स्पेंसर जॉनसन 1 रन बनाए।
वहीं बेंगलुरु से क्रुणाल पंड्या ने 3 विकेट, जोश हेजलवुड को 2 विकेट और यश दयाल, रसिख सलाम, सुयश शर्मा को एक-एक विकेट मिला।
KKR vs RCB IPL 2025: दोनों टीमों की प्लेइंग-11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : रजत पाटीदार (कप्तान), फिल सॉल्ट, विराट कोहली, लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिख डार सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड और यश दयाल।
कोलकाता नाइट राइडर्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, अंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण वक्रवर्ती, स्पेंसर जॉनसन।
KKR vs RCB IPL 2025: ओपनिंग सेरेमनी में झूमें सितारे…
आईपीएल 2025 का शानदार आगाज हुआ, जिसमें कोलकाता नाइटराइडर्स के मालिक किंग खान ने कोलकाता ईडन गार्डन्स स्टेडियम में ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत पठान फिल्म के डायलॉग- ‘पार्टी पठान के घर में रखोगे तो मेहमाननवाजी के लिए पठान तो आएगा और साथ में पटाखे भी लाएगा..’ से की।
View this post on Instagram
और उनके साथ सबके फेवरेट स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और रिंकू सिंह ने भी डांस किया। साथ ही किंग खान ने विराट कोहली की सराहना की और गले लगाया।
आपको बता दें कि क्रिकेट के किंग कहे जाने वाले विराट कोहली ने पठान फिल्म का गाना झूमे जो पठान और रिंकू सिंह ने मैं लुट गया…गाने पर किंग खान के साथ झूमते नजर आएं।
श्रेया घोषाल ने अपने गाने से बांधा समा..
श्रेया घोषाल ने ओम शांति ओम फिल्म का देखो ये शाम दिवानी…, नगाड़े संग ढोल बाजे… और मां तुझे सलाम, वंदे मातरम् , साथ ही भूल भलैया फिल्म के गाने मेरे ढोलना सुन…गाना गाया। उसके बाद घूमर-घूमर और कर हर मैदान फतह… गाना गया। फिर पुष्पा-2 का गाना भी गया।
KKR vs RCB IPL 2025: दिशा पाटनी ने अपने डांस से मचाया तहलका..
श्रेया घोषाल की धमाकेदार परफॉर्मेंस के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने मलंग-मलंग में जबर्दस्त डांस कर स्टेडियम में लगाई आग। उनके मूव्स के फैंस हुए कायल। इसके बाद पंजाबी सिंगर करण औजला ने अपनी धमाकेदार परफार्मेंस दी उन्होंने महौल पूरा वेवी…, हुस्न तेरा तौबा-तौबा…गाना गाया।