KKR vs PBKS Rana and Chahal: पंजाब ने IPL के इतिहास का सबसे छोटा स्कोर डिफेंड किया। टीम ने कोलकाता को 111 रन नहीं बनाने दिए। चहल के 4 विकेट ने पूरा मैच ही पलट दिया।
Are you not entertained? 🥳 pic.twitter.com/tTkKDm8MtZ
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 15, 2025
मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम में पंजाब और कोलकाता के बीच खेले गए मैच में पंजाब 111 रनो पर ही ढेर हो गई।
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर जब KKR के खिलाफ मैदान पर बल्लेबाजी के लिए उतरे तो खाता भी नहीं खोल पाए। हर्षित राणा की गेंद पर वे सस्ते में ही पवेलियन लौट गए।
KKR vs PBKS Rana and Chahal: 111 पर ऑलआउट पंजाब
KKR के हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती ने मैच में शानदार बॉलिंग की।
Makes it 🔟 for the season with a beauty 💫pic.twitter.com/AJCXTkzvDm https://t.co/O3EKYLYEnP
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 15, 2025
राणा ने अपने पहले ही ओवर में प्रियांश आर्य और श्रेयस अय्यर के विकेट चटकाकर शुरुआत की, जबकि चक्रवर्ती ने जोश इंगलिस को 2 रन पर LBW आउट किया।
Read More: KKR vs PBKS Match Toss: टॉस जीतकर पंजाब करेगा बैटिंग, टीम में हुआ बदलाव…
पंजाब छह ओवर के बाद 54/4 पर पहुंच गई थी। इसके बाद भी पंजाब के विकट गिरना रुके नहीं, और पूरी टीम 111 रन पर ऑल आउट हो गई।
Breathe Fire in Mullanpur 🔥 pic.twitter.com/19PEsdX7Yp
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 15, 2025
KKR ने 95 पर खोए 5 विकेट
कोलकाता के भी टॉप 3 बल्लेबाज इस मैच में फ्लॉप रहे। क्विंटन डी कॉक 2, सुनिल नरेन 5 और रहाणे 17 रन बनाकर आउट हो गए। 95 रनो पर टीम 8 विकेट खो चुकी थी। चहल ने पंजाब के लिए शानदार बॉलिंग करते हुए 4 विकेट लेकर डूबती हुई नाव को तिनके का सहारा दे दिया।
Breathe Fire in Mullanpur 🔥 pic.twitter.com/19PEsdX7Yp
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 15, 2025
