KKR VS MI: IPL के 60वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को 10 रनों से हराया। इस जात के साथ श्रेयस अय्यर की अगुवाई में कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन चुकी है। कोलकाता ने मुंबई को सीजन में दूसरी बार हराया है।
Contents
KKR VS MI: कैसा रहा मैच
KKR VS MI: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का 60वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस की टीम के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला गया। बारिश की वजह से इस मैच को 16-16 ओवर का कर दिया गया। इस मैच में MI के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। KKR ने पहले बैटिंग करते हुए 157 रन बनाए। केकेआर की तरफ से वेंकटेश अय्यर ने 42 रनों की पारी खेली तो वहीं नितीश राणा के बल्ले से 33 रनों की पारी देखने को मिली।
READ MORE: Chardham Yatra:बाबा बद्रीनाथ के खुले कपाट
बुमराह ने लिए विकट
KKR VS MI: मैच में MI मुंबई की तरफ से गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और पीयूष चावला ने 2-2 विकेट हासिल किए हैं। स्कोर का पीछा करने उतरी MI की टीम को ईशान किशन और रोहित शर्मा ने तूफानी शुरुआत दी, पर मिडिल ऑर्डर के फेल होने की वजह से टीम टारगेट तक नहीं पहुंच पाई। ईशान किशन के और तिलक वर्मा के अलावा MI का कोई बल्लेबाज छाप नहीं छोड़ पाया। मुंबई 16 ओवर में 139 रन ही बना पाई। केकेआर ने यह मैच 16 रनों से जीतकर प्लेऑफ का टिकट कटाया।
KKR के लिए शानदार रहा यह सीजन
KKR VS MI: कोलकाता के लिए यह सीजन शानदार रहा। अब तक खेले गए 12 मुकाबलों में टीम ने 9 बार जीत दर्ज की है। 18 अंकों के साथ KKR अंक तालिका में सबसे ऊपर काबिज है। आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब कोलकाता ने मुंबई के खिलाफ वानखेड़े के मैदान पर एक ही सीजन में मात दी। केकेआर का नेट रनरेट फिलहाल +1.428 है। अय्यर की टीम को अभी दो मैच और खेलने हैं। 13 मई को केकेआर का सामना गुजरात टाइटंस से होगा, और 19 मई को उनका मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से होगा, जो कि इस सीजन का आखिरी मुकाबला होगा।
चेन्नई को जीतने होंगे दोनों मुकाबले
KKR VS MI: अगर अब चेन्नई को प्लेऑफ में पहुंचना है, तो अपने दोनों मुकाबले जीतने होंगे। उनका अगला मुकाबला 12 मई को राजस्थान से है, और 18 मई को RCB से। राजस्थान इस मैच में अगर जीत जाती है, तो वो प्लेऑफ का टिकट आसानी से हासिल कर लेगी। ऐसे में चेन्नई को 14 अंकों के साथ दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा। वहीं, RCB को अगर चेन्नई से मात मिलती है, तो उसका सफर इस टूर्नामेंट में समाप्त हो जाएगा।
KKR VS MI: दिल्ली और लखनऊ 16-16 अंकों तक पहुंच सकती हैं। मगर इन दोनों टीमों में से किसी एक टीम के पास ऐसा करने का मौका होगा क्योंकि 14 मई को दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। इस मुकाबले में जीत हासिल करने वाली टीम 16 अंक हासिल कर लेगी।