KKR vs LSG today Match: IPL 2025 के 21वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर के बीच रोमांचक मैच 8 अप्रैल यानि की आज देखने को मिलेगा यह मैच आज दोपहर 3.30 बजे कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा।
Read More: MI vs RCB Virat Kohli: 10 साल बाद RCB ने MI को चटाई धूल, विराट ने बनाया रिकॉर्ड
आपको बता दें कि, कोलकाता की कमान अजिंक्य रहाणे संभालेंगे तो वहीं लखनऊ की बाग डोर ऋषभ पंत के हाथो में हैं। वही दोनों टीमें कोलकाता के ईडन गार्डन में 2 बार भिड़ चुकी है, जिसमें से एक में लखनऊ तो एक में कोलकाता को जीत मिली। अब ईडन गार्डन्स में एक बार फिर दोनों टीमों की टक्कर होगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच में कौन सी टीम अपना जलवा बिखेर पाती है।
KKR vs LSG दोनों का हेड टू हेड रिकॉर्ड..
आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स दोनों के बीच अब तक 5 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से लखनऊ को 3 मैचों में जीत मिली। जबकि कोलकाता टीम ने 2 मैचों में बाजी मारी। इस रिकॉर्ड को देखे तो लखनऊ का पलड़ा भारी है।

वहीं साल 2024 की बात करें तो तब दोनों टीमें आपस में 2 बार भिड़ी, जिसमें से दोनों मैचों में कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत मिली।
KKR vs LSG today Match: IPL 2025 के सीजन में दोनों टीमों के प्रदर्शन..
कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स ने IPL 2025 में अब तक दोनों टीमों ने 4-4 मैच खेले दोनों टीमों को 2 मैचों में जीत मिली तो वहीं 2 मैचों में करारी हार का सामना करना पड़ा। दोनों टीमों की नजर पाइंट टेबल में ऊपर जगह बनाने में होगी।

IPL 2025 के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड..
KKR संभावित XII
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), टन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नारायण, अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसल, मोईन अली, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा.
LSG संभावित XII
ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), मिचेल मार्श, एडन मारक्रम, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आवेश ख़ान, दिग्वेश राठी, रवि बिश्नोई, एम सिद्धार्थ/आकाशदीप
