
रिपोर्टर-अमित सेन
डिंडौरी में कांग्रेस पार्टी के द्वारा किसान न्याय यात्रा एवं टेक्टर रैली निकाली गई, टेक्टर रैली कॉलेज बस स्टैंड से निकाल कर कलेक्टर में राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा गया, किसान न्याय यात्रा में सेकड़ो किसान टेक्टर लेकर जिला मुख्यालय पहुच कर रैली में हिस्सा लिया, कांग्रेस पार्टी की मांग है कि भारी वारिस के कारण किसानों के सोयबीन,उड़द,धान, सहित अन्य फसल खराब हो गई है। साथ ही सरकार के द्वारा 10 वर्ष पुराने भाव से आज भी किसानों की फसल खरीदी जा रही है जिससे किसानों को नुकसान हो रहा है, साथ ही किसानों को भारी भरकम बिजली के बिल दिए जा रहे है जिससे किसान परेशान है। कांग्रेस विधायक ओमकार मरकाम ने जानकारी देते हुए बताया कि किसानों के सोयाबीन 6 हजार रु किवटल खरीदा जावे, गेहू का समर्थन मूल्य 2700 रु किवटल तथा धान का 3100 रु किवटल खरीदा जावे।