किसान आभार सम्मेलन में सीएम का ऐलान
CM Mohan Yadav Farmers Welfare Scheme: सीएम डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में किसान सम्मान आभार सम्मेलन में किसानों को 5 रुपए में स्थायी बिजली कनेक्शन देने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि जिन किसानों के स्थायी बिजली कनेक्शन नहीं हैं, उन्हें 5 रुपए में स्थायी कनेक्शन दिया जाएगा।

Read More:- Summer Fashion Tips: जानिए गर्मियों में कैसे रहें कूल और स्टाइलिश…

किसानों को 5 रु में बिजली का स्थाई कनेक्शन
सीएम ने कहा कि फिलहाल खेतों में बिजली कनेक्शन लेने पर किसानों को सालाना 7,500 रुपए चुकाने पड़ते हैं। सरकार इस बजट में किसानों को सोलर पंप के माध्यम से बिजली के झंझट से मुक्त करने की योजना बना रही है। अगले तीन साल में 30 लाख सोलर पंप दिए जाएंगे, जिससे दिन में भी किसानों को बिजली मिलेगी। सोलर एनर्जी उत्पादन करने वाले किसानों से सरकार बिजली खरीदेगी।
Click this: लैटस्ट खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करे
किसानों का जीवन समृद्ध बनाना जरूरी-सीएम (CM Mohan Yadav Farmers Welfare Scheme)
सीएम डॉ. मोहन यादव ने किसानों को बड़ी सौगात दी है. सीएम ने कहा कि प्रदेश के धान उत्पादक किसानों को धान की खेती पर प्रति हेक्टेयर 4000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए यह ऐतिहासिक फैसला लिया है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेश के किसानों को धान उपार्जन पर प्रोत्साहन राशि के लिए बधाई भी दी है.
