Kis Kisko Pyaar karoon 2 Trailer: टीवी के पॉपुलर कॉमेडियन कपिल शर्मा एक बार फिर अपनी फिल्म से अपने कॉमेडी के साथ अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरने आ रहें हैं। उन्होंने ‘किस किसको प्यार करुं’ फिल्म से लोगों को काफी एंटरटेंन किया और अपनी कॉमेडी से तो लोगों का दिल तो जीतते ही आ रहें हैं, लेकिन इस फिल्म में उनकी एक्टिंग ने भी लोगों का दिल जीत लिया था।
Read More: Palash Mistry Girl Photo Viral: चैट के बाद पलाश की मिस्ट्री गर्ल के साथ तस्वीरें वायरल..
अब ‘किस किसको प्यार करु 2’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। कॉमेडी का दमदार तड़का देखने को मिल रहा हैं। ट्रेलर देखने के बाद फैंस इस फिल्म का बड़े बेसब्री से इंतजार कर रहें है।
क्या है कहानी?
‘Kis Kisko Pyaar karoon 2’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसमें इस मूवी के पहले पार्ट की तरह भरपूर कॉमेडी देखने को मिलेगी। इसमें कपिल शर्मा लीड रोल में है, इस मूवी में वो एक लड़की से प्यार करते हैं और उससे शादी करना चाहते हैं, लेकिन गलतफहमी की वजह से पहले वो उस लड़की से शादी करने के लिए मुस्लिम बनते है, लेकिन किसी और से उनकी शादी हो जाती है।
पत्नियों के बीच फंसे कपिल शर्मा!
फिर वापस वो अपनी प्रेमिका से शादी के लिए क्रिश्चयन धर्म अपनाते है,लेकिन फिर किसी और से शादी हो जाती हैं। उसके बाद फाइनली उन्हें लगता है उनकी प्रेमिका से शादी हो रही है, लेकिन बेहोशी की वजह से फिर किसी और लड़की से शादी हो जाती हैं। ऐसे करते- करते 3 धर्मों की अलग- अलग लड़कियों से शादी हो जाती है, और उसको 3 पत्नियां पिछले पार्ट की तरह इस पार्ट में भी मिल जाती हैं।
Read More-Viral Memes on Dharmendra: धर्मेंद्र के निधन पर बने सोशल मीडिया पर मीम्स वायरल! भड़के यूजर..

तीनों को बैलेंस करते फिरते दिखाई देते हैं कपिल शर्मा लेकिन जिससे शादी करनी होती है, वो लड़की नहीं मिलती। इस फिल्म में चौथी शादी वो अपनी प्रेमिका से कर पाएगा या नहीं ये फिल्म देखकर ही पता चलेगा।

कब होगी Kis Kisko Pyaar karoon 2 रिलीज?
‘Kis Kisko Pyaar karoon 2’ 12 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म को अनुकल्प गोस्वामी ने डारेक्ट किया है औऱ रतन जैन, गणेश जैन और अब्बास- मस्तान ने वीनस वर्ल्डवाइड एंटरटेनमेंट के तहत अब्बास मस्तान फिल्म प्रोडक्शन के साथ प्रड्यूस किया है। इस फिल्म में दिवंगत एक्टर ‘असरानी’ भी नजर आए थे, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं।
