Kirti Kulhari Relationship Status: बॉलीवुड की जानी – मानी एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस ने 1 जनवरी नए साल पर एक वीडियो शेयर की, जिसमें उनके साथ एक शक्स नजर आ रहा है, जिसका नाम राजीव सिद्धार्थ है, जोकि एक एक्टर हैं। इस वीडियो में कीर्ति ने अपने और राजीव की रोमैटिंग तस्वीरों का वीडियो बनाकर शेयर किया जो ये दर्शाता है कि उन्होंने अपने और राजीव के रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर दिया है।
बता दें कि, कीर्ति कुल्हारी और राजीव की मुलाकात शो ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ में हुई।
न्यू ईयर पर कीर्ति ने कंफर्म किया रिलेशनशिप
पिछले कुछ दिनो से कीर्ति मल्हारी की रिलेशनशिप की खबरे सामने आ रही थी, लेकिन तब उनका कोई बयान सामने नहीं आया था। लेकिन उन्होंने नए साल के पहले दिन अपने को- स्टार राजीव सिद्धार्थ के साथ रिलेशनशिप को कंफर्म कर दिया है। कीर्ति ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि- “एक तस्वीर हज़ार शब्दों के बराबर होती है… ❤️ नये साल की शुभकामनाएं और सभी को हैप्पी 2026 ।”
वीडियो में दोनों साथ में काफी खूबसूरत लग रहें है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फैंस और दोस्त दोनों की जोड़ी देख तारीफ कर रहें हैं।
Instagram पर यह पोस्ट देखें
2021 में कीर्ति कुल्हारी का हुआ था तलाक
साल 2016 में कीर्ति ने एक्टर साहिल सेहगल से शादी की थी। लेकिन शादी लंबे समय तक नहीं चल सकी और दोनों ने साल 2021 में एक – दूसरे को तलाक दे दिया। इस तलाक की अनाउंसमेंट साहिल सेहगल ने अपने इंस्टाग्राम पर की थी और उन्होंने कहा था यह फैसला उनके लिए आसान नहीं है। वहीं एक इंटरव्यू में कीर्ति ने कहा था कि – शादी के बाद उनका फिल्मी करियर रुक गया था। इस समय उनके पति और ससुराल वालो ने काफी सपोर्ट किया था।
कीर्ति और राजीव के करियर की बात करें तो
एक्ट्रेस ने 2010 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म खिचड़ी से की थी, जिसके बाद वो शैतान, पिंक, इंदू सरकार, मिशन मजनू, जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं, वही हाल ही में अमेजन प्राइम में उनका पॉपुलर शो ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज 4’ रिलीज हुआ है। इसमें कीर्ति के साथ सयानी गुप्ता, बानी जे और मानवी गुगरु लीड रोल में हैं।

वहीं राजीव की बात करे तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2019 में ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ से की थी, तब से वो चारो सीजन में नजर आ रहें है। इसके अलावा वो बेकाबू, आश्रम जैसी सीरीज में भी काम कर चुके हैं।
