Avneet on Kohli Photo like Controversy: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार प्लेयर विराट कोहली कुछ महिने पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस अवनीत कौर को लेकर विवादो में घिरे हुए थे, दरअसल उन्होंने अवनीत की एक फोटो को लाइक कर दिया था, जो कि एक फैन पेज पर पोस्ट की गई थी। अब इतने दिनों बाद इस पर अवनीत कौर का रिएक्शन सामने आया है।
Read More: Rakul on Virat – Avneet Controversy: विराट का अवनीत की फोटो लाइक विवाद पर रकुल का बयान…
अवनीत का वीडियो हुआ वायरल…
अवनीत इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी ‘लव इन वियतनाम’ को लेकर चर्चाओं में है। हाल हि इस मूवी का ट्रेलर लॉन्च इवेंट रखा गया, जहां उनसे पूछा गया कि – बड़े – बड़े सेलेब्रिटीज और बड़े नामों वालो आपके पिक्चर को लाइक करते हैं, आपको फॉलो करते हैं। इतना प्यार मिलता है आपको उनके लिए आप क्या कहेंगी।
तो अवनीत ने मुस्कुराते हुए जबाव दिया कि -“‘प्यार मिलता रहे बस..और क्या ही कह सकती हूं।”
अवनीत की फोटो लाइक करने पर विराट हुए थे ट्रोल…
23 वर्षीय एक्ट्रेस अवनीत कौर की तस्वीर उनके फैन पेज से शेयर की गई, इसके बाद विराट कोहली के वैरीफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट से उस पोस्ट को लाइक किया गया। जैसे ही लोगों की नजर पड़ी की विराट ने अवनीत की फोटो लाइक किया है, तब से लोग तरह- तरह की बाते बनाने लगे और उन्हें जमकर ट्रोल करने लगे।

ट्रोलिंग के बाद किंग कोहली को दी थी सफाई…
विराट कोहली ने पोस्ट लाइक करने पर दी क्लेरिफिकेशन और कहा कि- “मैं इस बात को साफ कर देना चाहता हूं कि अपनी फीड को क्लीयर करते हुए, एलगोरिथम ने गलती से मेरे सामने वो पोस्ट ला दी। इसके पीछे किसी तरह की मंशा नहीं थी। मैं अपील करता हूं कि कोई गैरजरूरी बातें न फैलाई जाएं। मुझे समझने के लिए आपका शुक्रिया।”

जैसे ही लोगों ने बिना मतलब विराट को टारगेट किया तो उन्होंने फिर डिसलाइक कर दिया।
फोटो में अवनीत कौर का कुछ ऐसा था लुक…
अवनीत कौर ने तस्वीर में ग्रीन कलर का स्टाईलिश बोल्ड क्राप टॉप पहन रखा है, नीचे स्टाइलिश स्क्रट पहन रखा है, और आधे बाल बांध रखा है, और मुस्कुराती नजर आ रही हैं। इसी पोस्ट पर विराट के लाइक करने पर सोशल मीडिया में बवाल मच गया।
यूजर ने इस तरह दिए रिएक्शन….
किसी ने विराट को ट्रोल किया किसी ने अनुष्का को टैग कर उनसे शिकायत की। लोगों के अलग – अलग रिएक्शन एक ने लिखा कि- ‘Mai na sehta @anushkasharma 💔’, एक ने लिखा कि- ‘Kohli saaab what is this behaviour??’, एक ने लिखा – ‘Akaay Phone wapas kr apne papa ka’, एक ने लिखा -‘Divorce 11 ke no.3 ready hai ?💔😭’
विराट के एक फैन ने उनका पक्ष लेते हुए लिखा कि- ‘Guys stop saying bull shit even you know Virat can’t do this …it’s his manager or someone else …ohk are you even in your sense that you are doubting his honesty and loyalty towards Anushka stop this ohk !!🙏🏻’ एक ने लिखा -‘Virat bhai ne galti se kardia hoga.😭’ एक फैन ने लिखा कि -‘I was using Virat’s acct. I accidentally liked it. Let’s not blame Virat for this I take full accountability 🙏।’

